Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 15

ब्रह्मलीन स्वामी श्री सोमेश्वरानंद जी वैदिक संस्कृति के पोषक व संरक्षक थे:-राजगुरु स्वामी विशोकानंद भारती महाराज

अभिनव न्यूज बीकानेर।
ब्रह्मलीन स्वामी श्री सोमेश्वरानंद भारती जी महाराज के तीसवें निर्वाण दिवस पर प्रातः 7:00 बजे स्वामी विशोकानंद भारती जी ने गुरु पादुका का पूजन किया । नरेश पुरोहित मंडली द्वारा सुंदरकांड का पाठ हुआ ।
पांच दिवसीय चल रहे निर्वाण महोत्सव का मुख्य समारोह का प्रातः 11:00 बजे प्रारंभ हुआ जिसमें निर्वाणपीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर राजगुरु बीकानेर स्वामी श्री विशोकानंद भारती जी ने अपने गुरु ब्रह्मलीन स्वामी श्री सोमेश्वरानंद भारती जी महाराज के महान योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें गौ भक्त वैदिक संस्कृति के पोषक रक्षक 65और प्रतिपादित करते हुए भाव पूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित की।
धनीनाथ गिरी मठ, पंच मंदिर के प्रांगण में संतों के प्रवचन के कार्यक्रम में स्वामी भागवत भारती ने अपने गुरुदेव स्वामी श्री सोमेश्वरानंद जी के स्मरण सुनाते हुए कहां की उनके साथ रहना मेरे जीवन का सौभाग्य था। वह जिज्ञासा पर बड़े प्रसन्न होते थे ।योगीश्री प्रहलाद नाथ जी विज्ञानी ने कहा कि हमें महापुरुषों के गुणों को अपने जीवन में उतारना चाहिए ।संत मोहन दास जी ने भी मधुर वाणी में भजन सुनाएं ।आज चार दिवस तक हुए प्रतियोगिताओं के विजेताओं तथा 36प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में बीकानेर के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवा करने वाले समाजसेवियों विद्या प्रेमी संस्कृति प्रेमी जनों का भी सम्मान किया गया ।

कर्मकांड के क्षेत्र में प्रकांड विद्वान पंडित राजेंद्र किराडू आयुर्वेद के क्षेत्र में वैद्य सागरमल शर्मा योग शिक्षा के क्षेत्र में विनोद जोशी समाज सेवा के क्षेत्र में रतन लाल संचेती श्री गणेश मल जी पंचारिया कोलायत फोटोग्राफी के क्षेत्र में श्री राजेश जी संघाणी संस्कृत भाषा के क्षेत्र में सुश्री कविता पर्यावरण क्षेत्र में श्याम आहूजा श्री विनोद दारा विश्नोई जगदीश चंद्रवंशी मनोज मिश्रा कैलाश पारीक आदि गणेश मंदिर ट्रस्टी गण सनफ्लावर एवं पर्यावरण संरक्षण समिति के श्री मदन मोहन जी छंगानी संत सेवा राम गौ सेवा गौशाला ट्रस्ट नापासर के श्री शंकर लाल जी झंवर को सम्मानित किया गया।
समारोह का संयोजन मंत्री वैद्य वाचस्पति जोशी ने किया कार्यक्रम में जानकी नारायण जी श्रीमाली,ठा.भवानी सिंह राठौड़,डॉ कुलदीप बिट्टू,मोहन आचार्य,मोडाराम सोलंकी,गोपाल व्यास पुजारी भवानी सेवक, राजेंद्र जी चारण, अशोक सींथल प्रकाश जी वेदपाठक शास्त्री पंडित यज्ञ प्रसाद शर्मा शास्त्री पंडित गायत्री प्रसाद शर्मा और विनय आनंद जी महाराज, अमरानंद जी भारती,कन्हैया लाल जी पारीक आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

Click to listen highlighted text!