Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 15

जिला चिकित्सालय में निःशुल्क एनसीडी शिविर आयोजित हुआ

अभिनव न्यूज।
बीकानेर: जिला एनसीडी इकाई एवं एसडीएम राजकीय जिला चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को जिला चिकित्सालय परिसर में निःशुल्क एनसीडी शिविर आयोजित किया गया।
जिला चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी ने बताया कि एनसीडी शिविर प्रभारी डॉ. संजय खत्री और विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा रोगियों की जांच की गई और गैर संचारी रोगों की जानकारी एवं आवश्यक उपचार उपलब्ध करवाया गया।
शिविर में डॉ. अनीता सिंह, डॉ राजश्री चालिया, डॉ हिमांशु दाधीच, डॉ. रश्मि जैन, डॉ अमीक हसन, डॉ बी.के. तिवाड़ी एवं अन्य चिकित्सकों ने सेवाएं दी। शिविर में डायबिटीज, हाइपरटेंशन, पुरूष एवं महिलाओं की कैंसर संबंधित स्क्रीनिंग की गई और बचाव एवं उपचार के बारे में बताया।
शिविर में 181 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। एक महिला का पेप्स स्मियर लिया गया। शिविर में उच्च रक्तचाप के 8 एवं मधुमेह के 4 नये रोगी भी आए। फिजियोथेरेपी में डॉ मनीष गहलोत एवं डॉ ऋषि शर्मा द्वारा 32 मरीजों को थेरेपी दी गई। उनको सलाह एवं उपचार मौके पर ही दिया गया।
शिविर में जिला एनसीडी इकाई से पुनीत रंगा, सुमन आचार्य, उमेश पुरोहित, गिरधर गोपाल किराडू आदि ने विभिन्न व्यवस्थाओं में सहयोग किया।

Click to listen highlighted text!