Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Wednesday, November 27

राज्य अंतर जिला सिविल सेवा टेनिस और बैडमिंटन प्रतियोगिता 12 से 14 नवम्बर तक बीकानेर में

अभिनव न्यूज बीकानेर।
राज्य अंतर जिला सिविल सेवा टेनिस और बैडमिंटन प्रतियोगिता 12 से 14 नवंबर तक बीकानेर में आयोजित की जाएगी। इसमें प्रदेश के 33 जिलों तथा सचिवालय की एक-एक टीम सहित कुल 34 टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता आयोजन की पूर्व तैयारियों के संबंध में बुधवार को जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि विभिन्न जिलों से आने वाले कार्मिकों के आवास, भोजन, परिवहन सहित सभी व्यवस्थाएं समय रहते कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के आयोजन के लिए 15 प्रकोष्ठ गठित किए गए हैं। इन प्रकोष्ठों के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।

जिला कलेक्टर ने बताया कि इन खेलों में प्रदेश के 800 से अधिक खिलाड़ियों की भागीदारी की संभावना है। प्रतियोगिता के लिए खेल मैदानों के चयन तथा खेल सामग्री क्रय करने संबंधी कार्यवाही प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रतियोगिता के उद्घाटन और समापन सत्र की व्यवस्थाओं, कार्मिकों की नियुक्ति, नियंत्रण कक्ष, मेडिकल टीम की तैनाती सहित सभी प्रकोष्ठों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रकोष्ठ प्रभारी व्यवस्था संबंधी अपडेट नियमित रूप से उपलब्ध करवाएंगे।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ओम प्रकाश, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) पंकज शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार बुडानिया, नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, उपखंड अधिकारी अशोक कुमार विश्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी नेमीचंद पारीक, कोषाधिकारी सवाई सिंह, स्पोर्ट्स ऑफिसर श्रवण भांभू, जिला रसद अधिकारी भागूराम महला, संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी सत्येंद्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Click to listen highlighted text!