अभिनव न्यूज बीकानेर।
संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने अवैध रूप से चल रहे डीजे साउण्ड सिस्टम रुकवाने के लिए संभाग के सभी जिलों में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
संभागीय आयुक्त डॉ पवन ने बताया कि ध्वनि प्रदूषण अधिनियम की कड़ाई से पालना में डीजे साउंड सिस्टम बंद करवाने के निर्देश जारी किए गए थे। कई स्थानों पर अवैध रूप से डीजे सिस्टम चलने की शिकायतें मिल रही हैं, जिससे आमजन को काफी परेशानी हो रही हैं। ऐसे में सभी जिला कलेक्टरों तथा पुलिस अधीक्षकों को अवैध रूप से चल रहे डीजे साउंड सिस्टम को बंद करवाना सुनिश्चित करने को कहा गया है। यदि किसी भी प्रावधान का उल्लंघन पाया जाता है तो ऐसे डीजे साउंड संचालकों के विरुद्ध ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के अंतर्गत नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा है कि किसी भी स्थिति में अवैध डीजे का संचालन नहीं हो तथा पूर्व में जारी निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाए। इसके बावजूद डीजे चलते पाए जाएं, तो डीजे जब्त कर नियमानुसार कार्यवाही की जाए।