अभिनव न्यूज।
अजमेर: अपने पिता की ओर से आईफोन नहीं दिलाने से खफा होकर एक युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर लाखों रुपए की एलईडी चुरा ली। पीड़ित की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद जांच में जुटी पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से चुराई गई 33 एलईडी भी बरामद कर ली। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है। एक आरोपी समीर उर्फ कालू फरार है। इनके कब्जे से अब तक 22 एलईडी बरामद कर ली है।
आदर्श नगर सीआई सुगनसिंह ने बताया कि 14 अक्टूबर को वैशाली नगर निवासी आशीष पुत्र शोक डिडवानिया ने रिपोर्ट देकर बताया कि परबतपुरा रिको एरिया के गोदाम से अज्ञात चोर ने खिडकिया व जाली तोडकर 33 एलईडी चोरी कर ली। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने मुखबिर व पड़ताल के बाद गुवाडी निवासी रूस्तम पुत्र जमील चीता (27) को गिरफ्तार किया। इसके साथी हटूंडी निवासी गुलजार उर्फ जाहिद पुत्र हमीद (19) व मौसीन खान पुत्र शब्बीर उर्फ शाबुदीन (19) को गिरफ्तार किया। दोनों बाहर भागने की फिराक में थे। दोंनों के कब्जे से चोरी किए गए स्मार्ट एलईडी टीवी बरामद किए।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि गुलजार उर्फ जाहिद ने पिता द्वारा आईफोन मोबाईल दिलाने पर मना करने पर अपने दोस्तो के साथ मिलकर परबतपुरा रीको एरिया में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी गुलजार उर्फ जाहिद यूटयुब पर अपने ब्लॉग बनाना चाहता था, इस कारण उसे महंगे मोबाईल की आवश्यकता थी। कम उम्र में ही जल्दी पैसे कमाने एवं गलत शौक की वजह से उसने यह वारदात अंजाम दी।