अभिनव न्यूज।
जयपुर: राजधानी जयपुर में बदमाश इन दिनों बेखौफ नजर आ रहे हैं। एक बार फिर ऐसा ही वाकया देखने को मिला कोटपूतली थाना इलाके में। जहां पर हाईवे पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पर दो गाड़ियों में सवार बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाश यहां से गैस कटर से एटीएम मशीन को काट करीब 15 लाख रुपए लेकर रफूचक्कर हो गए। बदमाशों ने 8 मिनट में इस पूरी घटना को अंजाम दिया। हालांकि एटीएम को काटते वक्त बैंक में सायरन भी बजा। पुलिस आती उससे पहले ही बदमाश यहां से एटीएम काटकर कर और उसमें रखी नकदी लूट कर फरार हो गए।
एटीएम काटकर लूट करने की पूरी वारदात यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। साफ तौर पर नजर आ रहा है कि बदमाश गाड़ी में सवार होकर आए थे। फिर एटीएम को लूट कर फरार हो गए।
कल ही डाले थे एटीएम में 5 लाख रुपए
बैंक अधिकारियों ने बताया कि एटीएम मशीन में पहले 11 लाख रुपए थे। कल शाम को ही बैंक कर्मियों ने एटीएम में 5 लाख और डाले थे। संभवत अंदेशा जताया जा रहा है कि बदमाशों ने रेकी कर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी भी करवाई लेकिन बदमाश पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाए। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर और गाड़ी के नंबरों के आधार पर लुटेरों की तलाश में जुट गई है।