अभिनव न्यूज।
सीकर: सीकर के रानोली इलाके में एक महिला का एटीएम बदलकर 65 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। एटीएम बूथ पर आए एक युवक ने पहले तो एटीएम कार्ड बंद बताकर महिला को अपने झांसे में लिया। और फिर उसका एटीएम कार्ड बदलकर रुपए निकाल लिए। फिलहाल रानोली पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सीकर के श्रीमाधोपुर इलाके की रहने वाली महिला आरती ने रानोली थाने में रिपोर्ट देकर बताया है कि उसका बैंक अकाउंट पलसाना के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच में है। अकाउंट का एटीएम कार्ड भी उसके पास है। आरती पलसाना बैंक के बाहर बने एटीएम मशीन से पैसे निकाल रही थी। इसी दौरान एक युवक आया। और फिर आकर पूछा कि क्या दिक्कत है। इसके बाद एटीएम मशीन का एक बटन दबाया और कहा क थी पिन नंबर डालो। जब आरती ने पिन नंबर डाले तो युवक ने कहा कि आपका कार्ड बंद है। और उसी दौरान एटीएम कार्ड बदल लिया। इसके बाद युवक ने आरती के एटीएम कार्ड से तीन बार में 65630 रुपए निकाल लिए। जिसका आरती को अपने फोन पर मैसेज आने पर पता लगा। फिलहाल रानोली पुलिस मामले की जांच में जुटी है।