अभिनव न्यूज।
जयपुर: दीपावली निकलते ही राजस्थान के बिजली उपभोक्ताओं को जोर का झटका लगा है. बिजली के दाम बढ़ा दिए गए हैं। इसकी मार प्रदेश के 1 करोड़ 31 लाख से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं को पड़ेगी। अब उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 21 पैसे सरचार्ज देना होगा। .
हालांकि कृषि कनेक्शन वाले बिजली उपभोक्ताओं को इससे मुक्त रखा गया है। ऊर्जा विभाग ने कहा है ईंधन महंगा होने, टैक्स और सरचार्ज के रेट में बदलाव और रेल और मालभाड़े में बढ़ोतरी के कारण बिजली के दाम भी बढ़ाने पड़े हैं। राजस्थान में एक बार फिर से बिजली उपभोक्ताओं को ऊर्जा विभाग ने जोर का झटका धीरे से दिया है. दीपावली का पर्व निकलते ही बिजली के बिल में फ्यूल सरचार्ज बढ़ा दिया गया है। बिजली उपभोक्ताओं से अब बिजली विभाग बिल में 21 पैसे प्रति यूनिट अतिरिक्त सरचार्ज वसूलेगा। केवल कृषि कनेक्शन वाले 15 लाख 70 हजार बिजली उपभोक्ताओं को इससे दूर रखा गया है। बाकी प्रदेश के सभी 1 करोड़ 31 लाख 30 हजार से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं से इस अतिरिक्त सरचार्ज की वसूली की जाएगी।.