Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

युवक का अपहरण कर फौजी ने 15 लाख मांगे: पहले जमकर पीटा; रास्ते में पान खिलाया, सिगरेट पिलाई

अभिनव न्यूज।
बीकानेर: चूरू में लेनदेन को लेकर किडनैप युवक को करीब 6 घंटे बाद पुलिस ने बदमाशों के चंगुल से छुड़ा लिया। बदमाशों ने युवक की पत्नी को फोन कर 15 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। इस कांड में आर्मी का जवान भी शामिल है, जो 10 दिन पहले ही छुट्टी पर अपने घर आया था। आर्मी जवान फिलहाल जम्मू में पोस्टेड है। उधर, पुलिस ने किडनैप हुए युवक का बुधवार दोपहर को मेडिकल मुआयना करवाकर घर भेज दिया।

कोतवाली थानाधिकारी महेन्द्र कुमार चावला ने बताया कि युवक के भाई शशिकांत ने रिपोर्ट दी कि उसका भाई अरविंद उर्फ मोनू (30) कोलकाता में काम करता है। दीपावली पर वह अपने घर चूरू आया हुआ था। मंगलवार शाम करीब 4 बजे वह धर्मस्तूप के पास खड़ा था। इस दौरान एक काले रंग की कैंपर गाड़ी में 5 लोग आए। उन्होंने अरविंद के साथ मारपीट शुरू कर दी और उसे कैंपर में डालकर ले गए। शशिकांत ने बताया कि 10 दिन पहले बीकानेर के लालचंद और तुलसी राम ने उनके घर आकर जान से मारने की धमकी दी थी। इन्हीं लोगों पर अपहरण की आशंका जताई।

थानाधिकारी ने बताया कि पीड़ित के भाई की रिपोर्ट के आधार पर किडनैपिंग का मामला दर्ज किया गया। बदमाशों को पकड़ने के लिए चूरू और आसपास के जिलों में नाकाबंदी कराई गई। मंगलवार रात करीब 10 बजे सीकर की नेछवा पुलिस ने बदमाशों के चंगुल से अरविंद कुमार को छुड़ा लिया। पुलिस ने गाड़ी सवार 2 बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है, जबकि 2 बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

महेंद्र कुमार ने बताया कि युवक की किडनैपिंग में शामिल एक आरोपी रामगोपाल आर्मी का जवान है, जबकि दूसरा आरोपी हरीश विश्नोई दूध बेचता है। किडनैपिंग में बीकानेर के सरेरा निवासी लालचंद सारस्वत, भैरव, बालाजी ट्रांसपोर्ट बीकानेर का संदीप और एक अन्य व्यक्ति भी शामिल था। वारदात के तार हवाला से जुड़े हुए हो सकते हैं, जिसके बारे में भी पुलिस जांच कर रही है।

पीड़ित अरविंद ने बताया कि किडनैप करने वाले बदमाश उसके साथ व्यापारिक रंजिश रखते हैं, जो करीब 1 महीने से उसको कॉल कर धमका रहे थे। धमकियों से परेशान होकर उसने करीब डेढ़ महीने से अपना मोबाइल बंद कर रखा है। अरविंद ने बताया कि बदमाश किडनैप करने के बाद उसे रतननगर, रामगढ़, ढांढाण, फदनपुरा होते हुए रतनगढ़ से सालासर की ओर ले गए। उन्होंने रास्ते में उसको पान खिलाया और सिगरेट भी पिलाई है। उन्होंने गाड़ी में उसके साथ मारपीट की। सालासर रोड पर एक ठेके से आरोपियों ने शराब ली, जिसे रास्ते में पीया। अरविंद ने बताया कि वह दिल्ली और कोलकाता में सीजनल काम में दलाली का काम करता है।

कॉन्फ्रेंस कॉल करवाकर घर पर करवाई बात
पीड़ित अरविन्द ने बताया कि आरोपियों ने उसका किडनैप करने के बाद गाड़ी में किसी रिश्तेदार के यहां फोन किया और कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिए मेरी पत्नी से बात करवाई। आरोपियों ने घरवालों से 15 लाख रुपए की फिरौती देने की बात कही। किडनैपर ने उनको कहा कि अरविंद हमारे पास है। रुपए ले आओ और आदमी को ले जाओ।

बेटे ने टेंशन में कुछ नहीं खाया था
मां विजयलक्ष्मी ने बताया कि अरविंद दीपावली का त्योहार मनाने के लिए सोमवार देर रात को ही घर पर आया था। उसने टेंशन के चलते घर आने के बाद एक भी निवाला नहीं खाया था। पूछने पर बताया था कि भूख नहीं है। पिता विजय कुमार ने बताया कि करीब 10 दिन पहले भी कुछ लोग घर पर गाड़ी लेकर आए थे और अरविंद को जान से मारने की धमकी देकर गए थे।

4 बजे किडनैप, 10 बजे बदमाशों से छुड़ाया
पुलिस ने युवक को किडनैपिंग के 6 घंटे बाद ही बदमाशों के चंगुल से छुड़ाया। घटनाक्रम के अनुसार युवक का शाम करीब 4 बजकर 2 मिनट पर धर्मस्तूप के पास से किडनैप हुआ। परिजनों को 4 बजकर 7 मिनट पर इसकी जानकारी मिली। कोतवाली थाना के एएसआई जयवीर सिंह ने किडनैपिंग की सूचना के बाद 4 बजकर 10 मिनट पर जिले में नाकाबंदी करवाई। रात करीब 10 बजे सीकर की नेछवा थाना पुलिस ने बदमाशों के चंगुल से युवक को छुड़ा लिया। रात करीब 11.30 बजे युवक को नेछवा थाना से सालासर थाना लेकर गए, जहां उसको खाना खिलाया। रात करीब 3 बजे कोतवाली पुलिस पीड़ित युवक को चूरू कोतवाली थाने लेकर आ गई।

Click to listen highlighted text!