अभिनव न्यूज।
चूरू: शहर के एसपी ऑफिस में कार्यरत एक महिला कॉन्स्टेबल से रोडवेज बस में छेड़छाड़ और विरोध करने पर मारपीट करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने नशे की हालत में महिला कॉन्स्टेबल से मारपीट की, जिससे उसके नाक और मुंह से खून आने लगा था। महिला कॉन्स्टेबल ने आरोपी युवक के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
कोतवाली पुलिस थाने के हेड कॉन्स्टेबल सुरेन्द्र रेड्डू ने बताया कि महिला कॉन्स्टेबल ने रिपोर्ट दी कि वह रोडवेज बस में बैठकर अपने गांव जा रही थी। तभी एक यात्री ने बस में उसके साथ अभद्रता करते हुए छेड़छाड़ शुरू कर दी। जब उसने विरोध किया तो आरोपी खांसोली निवासी सुरेश कुमार ने गाली गलौज करते हुए उसे धमकाया। इस पर महिला कॉन्स्टेबल बस में पीछे जाकर सीट पर बैठ गई।
शराबी युवक सुरेश कुमार बार-बार उसके पास आकर उसे अपशब्द बोल रहा था। जब बस एनएच 52 रामनगर पुलिया के पास पहुंची तो आरोपी सुरेश कुमार ने उसके थप्पड़ और मुक्के मारने शुरू कर दिए। मारपीट में महिला कॉन्स्टेबल के नाक और मुंह से खून आने लगा। तभी रोडवेज बस के ड्राइवर, कंडक्टर और अन्य यात्रियों ने महिला कॉन्स्टेबल को शराबी युवक से बचाया। मौके पर पहुंची सदर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।