


अभिनव न्यूज।
सीकर: सीकर के दांतारामगढ़ इलाके में एक 19 साल के युवक को रंजिश के चलते बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। आज युवक के परिजनों ने पुलिस थाने में शिकायत दी है। गांव के 15 लोगों पर बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
करड़ निवासी युवक राहुल की मां राज देवी ने बताया कि बीती शाम करीब 5 बजे उनका बेटा घर से बाजार जाने के लिए निकला था। इसके बाद जब वह रात को लौट रहा था तो गांव के ही रहने वाले भगवानसहाय, राजूआलम और भूराराम राहुल का मुंह दबाकर उसे अपने साथ ले गए। इसके बाद भी ऐसे घर ले जाकर एक कमरे में बंद किया और उसके साथ मारपीट की। तीनों आरोपियों ने युवक राहुल का फोन भी छीन लिया और स्विच ऑफ कर दिया। इसके बाद देर रात एक खेत में पटककर फरार हो गए। युवक की मां ने बताया कि आरोपियों ने राहुल को जान से मारने की धमकी भी दी है। फिलहाल दांतारामगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है।