Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

लोक कलाकार की हादसे में मौत:ढोलक वादक देशनोक से बाइक पर जा रहा था नागौर, रास्ते में कार ने मारी टक्कर, मौत

अभिनव न्यूज।
बीकानेर: दीपावली की रात देशनोक-नोखा के बीच सड़क हादसे में टांग कटवा चुके युवक की मंगलवार सुबह पीबीएम अस्पताल में मौत हो गई। मृतक प्रेम राणा लोक कलाकार था और एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने देशनोक से नागौर बाइक पर ही जा रहा था। रास्ते में ये हादसा हो गया। उसका शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में है, जहां पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

देशनोक से नोखा के बीच रास्ते में कार ने ऐसी टक्कर मारी कि शरीर से पैर कटकर अलग हो गया। कटा हुआ पैर एक थैली में लेकर लोग घायल के साथ पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचे। जहां प्रेम राणा को तुरंत आईसीयू में लिया गया। उसका ऑपरेशन भी हुआ लेकिन खून इतना बह चुका था कि हालत बिगड़ती चली गई। सुबह तक उसे वेंटीलेटर पर लिया गया, लेकिन बाद में उसने दम तोड़ दिया।

लोक कलाकार था प्रेम

दरअसल, देशनोक का प्रेम राणा लोक कलाकार था। वो बीकानेर, जोधपुर सहित अनेक क्षेत्रों में लोक कार्यक्रमों में ढोलक बजाता था। कई प्रमुख कलाकार अपने कार्यक्रम में ढोलक के लिए प्रेम को ही आमंत्रित करते थे। ऐसे ही एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वो देशनोक से नागौर जा रहा था। रास्ते में प्रेम को सामने से आ रही एक कार ने टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि प्रेम का पैर मौके पर ही कटकर अलग हो गया। राहगीरों की मदद से उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया। उसका कटा हुआ पैर एक थैली में डालकर ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया। डॉक्टर्स ने उसे तुरंत आईसीयू में भर्ती किया है, जहां उसने दम तोड़ दिया।

ट्रोमा सेंटर में हडकंप

प्रेम के साथ उसका कटा हुआ पैर लेकर जब लोग अस्पताल पहुंचे तो वहां कर्मचारियों के साथ डॉक्टर भी एक बार तो घबरा गए। ट्रोमा सेंटर में उसका पैर देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। घायल को प्राथमिक उपचार देने के बाद वरिष्ठ सर्जन को बुलाया गया ताकि हाथों हाथ ऑपरेशन हो सके। डॉक्टर्स पहुंचे लेकिन उसका ब्लड प्रेशर कम होने से मुख्य ऑपरेशन नहीं हो सका, एक बारगी पैर से खून का बहाव रोकने का प्रयास मात्र हुआ।

लोक कलाकार पहुंचे अस्पताल

इस हादसे की जानकारी मिलने के साथ ही बड़ी संख्या में लोक कलाकार पीबीएम अस्पताल पहुंच गए। पहले तो उसका शव लेने से ही इनकार कर दिया। लोक कलाकारों ने प्रेम राणा के परिजनों को मुआवजा दिलवाने और टक्कर मारने वाले कार चालक को गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस के समझाने के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हो गए।

छोटी सी बेटी है प्रेम के

प्रेम का विवाह महज तीन साल पहले हुआ था। उसके एक बेटी भी है। पत्नी और बेटी को छोड़कर वो दीपावली के दिन नागौर के लिए रवाना हुआ था। रास्ते इस हादसे की सूचना परिवार के लोगों को देर रात मिली। तब सभी पीबीएम अस्पताल पहुंचे।

Click to listen highlighted text!