अभिनव न्यूज।
जयपुर: जयपुर में चालान की बात पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से मारपीट कर वर्दी फाड़ने का मामला सामने आया है। रेड लाइट जम्प करने पर कार ड्राइवर को रोकने पर विवाद हुआ था। उसे छुड़ाने आए साथियों ने पुलिसकर्मियों से गाली-गलौच कर मारपीट की। सांगानेर थाना पुलिस को देखकर हमलावर भाग निकले। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर किया।
पुलिस ने बताया कि गोविन्दगढ जयपुर निवासी अर्जुनलाल मीणा (52) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह ट्रैफिक पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है। शुक्रवार सुबह वह सांगानेर गौशाला के पास कॉन्स्टेबल कजोडमल के साथ ड्यूटी पर था। सुबह करीब 10:15 बजे रेड लाइट जम्प कर एक कार आती दिखी। कांस्टेबल कजोडमल ने हाथ का इशारा देकर रोकने की कोशिश की। ड्राइवर ने कार की स्पीड बढ़ाकर भागने का प्रयास किया तो हेड कॉन्स्टेबल अर्जुनलाल मीणा ने आगे आकर कार रुकवाकर रोड किनारे खड़ी करवाई।
मारपीट कर वर्दी फाड़ी
गुस्से से कार से नीचे उतरा तो हेड कॉस्टेबल ने ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी मांगी। खुद का नाम अशोक खण्डेलवाल बताते हुए गाड़ी के डॉक्यूमेंट घर होना बताया। चालान को लेकर बातचीत के दौरान एक लड़का गालियां देते हुए आया और धक्का मुक्की करने लगा। कॉन्स्टेबल कजोडमल के बीच-बचाव करने पर 4-5 व्यक्तियों ने बुरी तरह उनके साथ मारपीट कर वर्दी फाड़ दी। जब्त कार को स्टार्ट कर ले जाने लगे। जैसे-तैस बड़ी मुश्किल से रोक चाबी ली और ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रुम को सूचना दी। मौके पर पहुंची सांगानेर थाना पुलिस ने अशोक खण्डेलवाल को PCR वेन में बैठाया। पुलिस को देखकर ड्राइवर अशोक का बेटा लवलीत और उसके साथी मौके से भाग निकले।
कार जब्त कर मामला कराया दर्ज
पुलिस ने ड्राइवर अशोक को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया। ट्रैफिक पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल अर्जुनलाल मीणा की शिकायत पर राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज किया। पीड़ित हेड कॉन्स्टेबल ने अपनी रिपोर्ट में ये भी बताया। राजकार्य में बाधा पहुंचाने के साथ ही कहा गया है कि मैं तुम्हें यहां पर नौकरी नहीं करने दूंगा। आगे भी मारने-पीटने की धमकी दी है। पुलिस मामले में फरार लोगों की तलाश कर रही है।