अभिनव न्यूज बीकानेर।
ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप का जुनून पूरे देश पर छाया हुआ है ! इस सीरीज में भारत का पहला मैच पाकिस्तान के साथ 23 अक्टूबर को खेला जाएगा !
इस मैच इंतजार पूरा भारत बेसब्री से कर रहा है !
इस मैच में टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने के लिए भारत सरकार की कोलकता टकसाल ने 40 ग्राम शुद्ध चाँदी का एक रंगिन सोविनियर सिक्का लॉन्च किया है ! और आज ही यह पहला सिक्का देश के जाने माने मुद्रा संग्रहकर्ता बीकानेर के सुधीर लुणावत ने खरीदा है ! सुधीर ने बताया कि
सफेद लकड़ी के आकर्षक बॉक्स में पैक इस सिक्के के एक तरफ पिच पर बेटिंग करते क्रिकेट खिलाड़ी को दिखाया गया है जिसके ऊपरी सतह पर हिंदी तो निचली सतह पर अंग्रेजी में टी-20 वर्ल्ड कप 2022 लिखा है तो दूसरी तरफ टकसाल का आधिकारिक लोगो के ऊपर हिंदी तथा नीचे अंग्रेजी में भारत सरकार टकसाल लिखा है !
सुधीर के अनुसार ये सिक्का बिना मूल्यवर्ग का एक सोविनियर टोकन है जो कभी प्रचलन में नही आएगा इसे शौकिन लोगो द्वारा सिर्फ एक संग्रहणीय वस्तु की तरह धरोहर के रूप में सहेजकर रखा जाएगा !
सुधीर बताते हैैं कि कोलकता टकसाल में बने 40 ग्राम शुद्ध चाँदी के सिक्के की गोलाई 44 मिलीमीटर है और टकसाल ने इसकी कीमत 3453 रुपये रखी है जिसे टकसाल की वेबसाइट से अग्रिम ओर्डर देकर खरीदा जा सकता है ! तथा बीकानेर में सुधीर के पास से भी इस सिक्के को टकसाल की कीमत पर ही खरीदा जा सकता है !