अभिनव न्यूज।
जोधपुर: कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चे मुख्यमंत्री के जयपुर स्थित निवास पर दीपावली मनाएंगे। इसके लिए खास व्यवस्था की है जोधपुर जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग ने। मुख्यमंत्री के निवासी पर शुक्रवार को इन बच्चों के लिए खास कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें जोधपुर से बस में बच्चे रवाना हुए।
सीएम आवास जयपुर में शुक्रवार को होने वाले दीपावली सेलिब्रेशन के लिए जाते वक्त बच्चे खुश नजर आए। बस को संभागीय आयुक्त, महापौर कुंती देवड़ा, शहर विधायक मनीषा पंवार, कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष नरेश जोशी, राजसिको चेयरमैन सुनील परिहार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने बताया इस बस में 22 बच्चे सवार हैं। सभी सीएम के साथ दीपावली सेलिब्रेट करेंगे। इस दौरान सीएम अशोक गहलोत उनके साथ बातचीत भी करेंगे। सीएम के साथ दीपावली मनाने जा रहे बच्चे काफी उत्साहित हैं।
बता दें कि 2020 और 2021 में कोरोना की लहर के चलते बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया था। ऐसे में इन बच्चों के साथ दीपावली की खुशियां बांटने के लिए सीएम हाउस पर सेलिब्रेशन रखा गया है। इसको लेकर बच्चों में भी काफी उत्साह नजर आया। इस सेलिब्रेशन में बच्चे सीएम के साथ डिनर भी करेंगे। बस में सवार कई बच्चे अपने मन के सवाल सीएम से पूछेंगे।