अभिनव न्यूज बीकानेर।
प्रदेश में नव स्थापित जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी के अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार इकराम राजस्थानी को पत्र लिखकर राजस्थानी युवा लेखक संघ के प्रदेशाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कवि कथाकार कमल रंगा ने अनुरोध किया है कि अकादमी की गतिविधियों शीघ्र प्रारंभ कि जाए, ताकि आगामी 14 नवम्बर, 2022 बाल दिवस पर आप द्वारा घोषित आयोजन से अकादमी की रचनाशीलता प्रारंभ हो सके।
रंगा ने प्रदेश के शिक्षामंत्री डॉ बी.डी कल्ला को अपने पत्र के माध्यम से अनुरोध किया है कि आगामी 14 नवम्बर, 2022 के दिन प्रदेश की सभी सरकारी और निजी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बाल दिवस को बाल साहित्य से जुडे़ आयोजन करवाए जाए तो इस दिवस को ‘बाल साहित्य को समर्पित किया जाए’ जिससे अकादमी के आयोजनों का महत्व बढेगा एवं हम बाल साहित्य के प्रति बालकों में रूझान बढेगा जो बाल दिवस की सार्थकता होगी।
रंगा ने बाल साहित्य अकादमी अध्यक्ष से यह भी आशा रखी है कि वह कम से कम प्रदेश की प्रमुख तीन भाषाओं राजस्थानी, हिन्दी एवं देवनागरी लिपि में उर्दू के साहित्य को प्राथमिकता देंगे।