Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

प्रदूषण रहित दिवाली मनाएंगे: अहमदाबाद तेरापंथ किशोर मंडल ने निकाली रैली

अभिनव न्यूज बीकानेर/अहमदाबाद
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद अहमदाबाद के तत्वावधान में तेरापंथ किशोर मंडल अहमदाबाद द्वारा MISSION – SAY NO TO CRACKERS के तहत जन-जन में पटाखे न छोड़ने का संदेश देते हुए इस वर्ष प्रदूषण रहित ECO FRIENDLY DIWALI मनाने का प्रचार साइकल रैली के माध्यम से किशोर मंडल अहमदाबाद ने दिनांक 16 अक्टूबर ,2022, रविवार को सुबह 7:15 बजे से शाहिबाग रिवरफ़्रंट से रैली की शुरूआत की ।

रैली की शुरूआत तेयुप अध्यक्ष अरविंद संकलेचा ने की एवं उनके साथ इस प्रचार में तेयुप मंत्री दिलीप भंसाली,उपाध्यक्ष -१ कपिल पोखरना,उपाध्यक्ष -२ प्रदीप बागरेचा,सहमंत्री -१ जय छाजेड, सहमंत्री-२ कुलदीप नवलखा, अभातेयुप कार्यसमिति सदस्य पंकज डांगी, तेयुप कार्यसमिति सदस्य दिनेश धूप्या, रूपेश मेहता, अनिल दुगड, दिनेश बागरेचा,संदीप मांडोत, सागर सालेचा,सदस्य महावीर संकलेचा, किशोर मंडल प्रभारी जिकेश भरसारिया, सह प्रभारी अक्षय संकलेचा, संयोजक पुनीत चोपड़ा, सह संयोजक मनन बागरेचा, हर्ष सिंघी, तनुश मांडोत एवं कुल 52 किशोर मंडल सदस्यों ने मिलकर शाहिबाग रिवरफ़्रंट से होते हुए इंकम टैक्स सर्कल तक और फिर से शाहिबाग कुल 10 kms तक इस रैली का आयोजन किया और जन-जन तक बैनर व होरडिंग के माध्यम से इस पटाखे से होने वाले नुक़सान को समझाया। सभी को संकल्प दिलाया कि इस दिवाली हम प्रदूषण रहित दिवाली मनाएँगे ।

Click to listen highlighted text!