Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

किसान की मेहनत पर लगी आग, फसल जलकर नष्ट, लाखों रुपए का नुकसान

अभिनव न्यूज।
बीकानेर: दिनेश खीचड़ के बड़े अरमां थे। दीपावली को लेकर उसने अपने खेत में पकी ग्वार की फसल को काटकर एक जगह ढेरी बनाई थी। ग्वार की फसल को लेकर उसने कई सपने संजोए थे। किंतु उनकी मेहनत व सपनों पर बीती रात आग ने पानी फेर दिया। लूणकरनसर के कांकड़वाला के चक एक सीएचडी स्थित खेत में जहां दिनेश ने ग्वार की फसल काटकर ढेरी के रूप में एकत्रित कर रखी थी। उसमें अचानक आग लग गई और सूखी ग्वार की फसल उसकी आंखों के सामने देखते ही देखते धूं-धूं कर जलने लगी। हालांकि आग व परिवार का शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच आग पर काबू पानी का प्रयास भी किया, किंतु तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ग्वार की फसल पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। बता दें कि 14 बीघा जमीं पर उसने ग्वार की बिजाई की थी। अब सपने व अरमां पूरा करना तो दूर उधार लेकर फसल बिजाई का खर्चा भी चुकाना मुश्किल हो गया है।

Click to listen highlighted text!