अभिनव टाइम्स बीकानेर।
सब्जी मंडी क्षेत्र में लूट का एक और मामला शनिवार को सामने आया है। व्यवसायी को पहले लाठियों से पीटा गया और बाद में पचास रुपये लूट लिए गए। मामला सामने आने के बाद नयाशहर पुलिस हरकत में आई है। पुलिस का मानना है कि लेन-देन को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी। सब्जी मंडी में काम करने वाले व्यापारी बरकत का कहना है कि उनके पास हमेशा काफी कैश रहता है। शनिवार की सुबह उसके पास मात्र पचास हजार रुपए थे। आमतौर पर यह रकम दो से तीन लाख रुपये तक होती है। ऐसे में कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें लाठियों से पीटा।
दुकान क्रमांक बीस चलाने वाले बरकत से पचास हजार रुपए लेकर युवक भाग गया। उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। नयाशहर थाना प्रभारी वेदपाल श्योराण ने भास्कर को बताया कि प्राथमिक जांच लेन-देन का मामला लग रहा है। कहा जा रहा है कि कर्ज के पैसे लेने के लिए मारपीट की गई है। अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। यदि लूट का मामला दर्ज किया जाता है, तो उसके अनुसार जांच की जाएगी। हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। वहीं बरकत अली ने कहा कि मेरे पास हमेशा कैश ज्यादा होता था लेकिन आज उसके पास कैश कम है। उनका मानना है कि लाखों रुपये की आस में लूट करने वाले युवक ने हमला किया। बरकत का फिलहाल पीबीएम के ट्रॉमा अस्पताल में इलाज चल रहा है।
फिरौती की मांग की थी
व्यवसायी बरकत अली ने दोनों युवकों का जिक्र करते हुए कहा कि उनसे फिरौती की मांग की गई, फिरौती न देने पर उनके साथ मारपीट की गई।