अभिनव टाइम्स बीकानेर।
राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा का शुक्रवार को भल्ला फाउंडेशन की ओर से मुक्ति नाथ महादेव मंदिर, ब्रह्म बगीचा परिसर में अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर बोराणा ने कहा कि जन-जन की आस्था से जुड़े प्रदेश के सभी मेले सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित हो, प्राधिकरण की यह सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होने भल्ला फाउंडेशन के सामाजिक सरोकारों के कार्यों की सराहना की और इन्हें दूसरों के लिए प्रेरणादाई बताया। उन्होंने कहा बीकानेर कला धर्मियों का शहर है। यहां की सांस्कृतिक विरासत अनूठी है। उन्होंने पूर्व महापौर भवानी शंकर शर्मा के साथ बिताए संस्मरण सांझा किए।
भल्ला फाउंडेशन के अध्यक्ष हीरालाल हर्ष ने मंदिर परिसर के ऐतिहासिक परिपेक्ष्य के बारे में बताया। उन्होंने फाउंडेशन द्वारा रामदेवरा मेले के दौरान पैदल यात्रियों के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी दी।
इस दौरान बोराणा का शॉल, रुद्राक्ष और सूत की माला पहनाकर सम्मान किया गया। इससे पूर्व बोराणा ने रुद्राभिषेक और आरती की।
इस दौरान पूर्व न्यासी अरविंद मिढ्ढा, एड. महेंद्र जैन, नारायण दास रंगा, उपनिवेशन उपायुक्त कन्हैयालाल सोनगरा, पूर्व पार्षद हजारी मल देवड़ा, मंगल चंद रंगा, बृज गोपाल जोशी, शंकर लाल चांडक, चंद्र शेखर जोशी, जन्मेजय व्यास, मुरली मनोहर पुरोहित आदि मौजूद रहे।