Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, April 21

बीकानेर में कल इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली कटौती

अभिनव न्यूज।
बीकानेर: दिवाली पूर्व विद्युत रखरखाव एवं ट्री ट्रिमिंग के लिए 14 अक्टूबर 2022 को विद्युत आपूर्ति सुबह 06:30 से 09:30 बजे तक बंद रहेगी।

शिव शक्ति नगर, आदर्श विद्या मंदिर स्कूल, लौहार कॉलोनी, घरसीसर गांव, नारायण कॉलोनी, श्री राम कॉलोनी, बसन्त कुंज, तुलसी विहार कॉलोनी, सेक्टर बी. मुरलीधर व्यास कॉलोनी सेक्टर सी.डी.एफ, मौसम विभाग के पास, मेघवालों की श्मशान, साहित्य अकेडमी के पास, बहानी की बाडी, भूत नाथ मंदिर के पास, चूंगी चौकी, सुथारों की श्मशान, करमीसर रोड, पारीक चौक, कसाईयों की बारी, बिन्नाणी चौक, सोनगिरी कुआं, दाउजी मंदिर रोड, चूनगरों का मौहल्ला, जोशीवाडा, दोपीर, डागा चौक, डूडी सिपाहीयों का मौहल्ला, भाटियों का चौक, आसानियों का चौक, तेली बडा, चुनगरों का मौहल्ला, रामपुरिया कॉलेज, बख्तावरों का कुआं, सादुलगंज राज हवेली के पास पद्मिनी निवास के पास जीवन रक्षा हॉस्पिटल के पास । इसी तरह शाम 04:00 से 06:00 बजे तक एस. बी. बी. जे. बैंक, फलेम गैस, गांधी कॉलोनी, दूरदर्शन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

Click to listen highlighted text!