Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

ग्रामीण विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और नवाचार करने वाले सरपंच-ग्राम विकास अधिकारी सम्मानित

अभिनव टाइम्स बीकानेर।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और नवाचार करने वाले सात सरपंचों और संबंधित ग्राम विकास अधिकारियों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि इन सरपंचों द्वारा विभागीय योजनाओं के साथ ऐसे नवाचार की गए, जिनसे ग्रामीणों को लाभ हुआ। उन्होंने कहा कि ऐसे नवाचार दूसरों के लिए प्रेरणा मिले इसके मद्देनजर यह क्रम प्रारंभ किया गया है। उन्होंने उदयरामसर में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुरबन मिशन के तहत वाचनालय निर्माण के लिए सरपंच संतोष यादव की सराहना की।
इनका हुआ सम्मान

जिला कलक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना, महात्मा गांधी नरेगा, आधार सीडिंग, चारागाह विकास, स्वच्छ भारत मिशन, आंगनबाड़ी केंद्र जीर्णोद्धार, लम्पी प्रबंधन सहित विभिन्न योजनाओं में श्रेष्ठ कार्य करने वाले सरपंचों और ग्राम विकास अधिकारियों को सम्मानित किया।
जिला कलक्टर और जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. ने कोलायत पंचायत समिति की ग्राम पंचायत दियातरा के सरपंच किशन सिंह भाटी और ग्राम विकास अधिकारी भंवर राम विश्नोई , खाजूवाला ब्लॉक के 14 बीडी के सरपंच राजाराम तथा 17 केवाईडी के ग्राम विकास अधिकारी मैनपाल, पूगल ब्लॉक की डंडी ग्राम पंचायत के सरपंच मोहम्मद अली और दो एडीएम के ग्राम विकास अधिकारी सुरेंद्र कुमार को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लूणकरणसर के उदाणा ग्राम पंचायत की सरपंच पार्वती देवी मेघवाल और ग्राम विकास अधिकारी रामनिवास सारण, नोखा पंचायत समिति की अणखीसर ग्राम पंचायत की सरपंच रामी देवी और ग्राम विकास अधिकारी धीरेंद्र श्रीवास्तव को भी सम्मानित किया गया।
श्री डूंगरगढ़ के लखासर ग्राम पंचायत की सरपंच चंदा देवी तथा रीडी के ग्राम विकास अधिकारी हितेश कुमार व बीकानेर पंचायत समिति की उदयरामसर ग्राम पंचायत की सरपंच संतोष यादव और कोलासर ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी शकुंतला यादव को भी सराहनीय कार्य करने पर शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

Click to listen highlighted text!