Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

REET रिजल्ट विवाद, हाईकोर्ट का बोर्ड को नोटिस: नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस, विवादित प्रश्नों पर जवाब-तलब, 7 दिन में मांगा जवाब

अभिनव न्यूज।
जयपुर: REET पात्रता परीक्षा-2022 लेवल-2 रि़जल्ट को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर को नोटिस जारी कर 7 दिन में जवाब मांगा है। रिजल्ट को लेकर चुनौती के मामले में गुरुवार को हाईकोर्ट के जस्टिस इंद्रजीत सिंह की सिंगल बेंच में सुनवाई हुई। नॉर्मेलाइजेशन के बाद रीट में 82 नंबर (55%) हासिल करने के बावजूद पात्रता सर्टिफिकेट जारी नहीं करने के मामले में राजेश कपूर मीणा की याचिका पर हाईकोर्ट ने यह आदेश दिया। कोर्ट को बताया गया कि याचिकाकर्ता ने प्रश्नों के सही उत्तर दिए थे। लेकिन फिर भी बोर्ड की जांच में उन्हें गलत माना।

7 दिन में हाईकोर्ट ने राजस्थान बोर्ड से जवाब मांगा

याचिकाकर्ता के एडवोकेट रामप्रताप सैनी ने बताया कि जस्टिस इंद्रजीत सिंह ने बोर्ड से 7 दिन में जवाब मांगते हुए याचिका की एक कॉपी बोर्ड के वकील को देने का आदेश दिया। याचिका में कोर्ट को बताया गया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 29 सितंबर को रीट का परिणाम जारी किया था। जिसमें नॉर्मलाइजेशन के बाद याचिकाकर्ता समेत कुछ अभ्यर्थियों को 82 मार्क्स लाने पर योग्य नहीं माना गया। इस परीक्षा में पहले 90 अंक लाना जरूरी था। लेकिन बाद में कुछ प्रश्नों को डिलीट कर 55% अंक लाने की अनिवार्यता रखी गई थी। याचिकाकर्ता के कुछ प्रश्नों के उत्तर सही थे, जिन्हें बोर्ड ने जांच के दौरान सही नहीं मानते हुए गलत तरीके से डिलीट मान लिया है। जबकि कई दूसरे अभ्यर्थियों के गलत उत्तरों को भी सही मानकर मार्क्स 3 से 5 तक बढ़ा दिए हैं। याचिकाकर्ता ने याचिका में स्कैलिंग और नॉर्मेलाइजेशन की पूरी प्रोसेस पर सवाल उठाते हुए कोर्ट से मांग की है कि उन्हें एलिजिबल मानकर सर्टिफिकेट जारी किया जाए। साथ ही मुख्य परीक्षा में शामिल होने की परमिशन के साथ-साथ सब्जेक्ट एक्सपर्ट से विवादित प्रश्न और उत्तरों की जांच करवाई जाए।

एडवोकेट सैनी ने बताया रीट लेवल-2 की सीरीज-A में सोशल स्टडीज विषय के प्रश्न नम्बर- 101, 124, 126, हिन्दी विषय में 47, 53, 57 नम्बर के प्रश्नों को डिलीट कर दिया था। हाईकोर्ट ने बोर्ड से विवादित प्रश्न, उनके उत्तर और नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस को लेकर जवाब मांगा है। याचिका में राजस्थान सरकार के एजुकेशन सेक्रेट्री, डायरेक्टर, प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के सचिव, रीट-2022 परीक्षा के कॉर्डिनेटर को पार्टी बनाया गया है।

साढ़े 11 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स लेवल-2 में हुए थे शामिल

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 23 व 24 जुलाई को हुई राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2022 का रिजल्ट 29 सितम्बर की शाम 5 बजे जारी किया गया था। लेवल 2 की परीक्षा में 11,55,904 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। जिनमें से 6,03,228 पात्र घोषित किए गए। परीक्षा परिणाम 52.19 प्रतिशत रहा। रीट लेवल-1 की परीक्षा में 3,20,014 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 2,03,609 पात्र घोषित किए गए। परीक्षा परिणाम 63.63 प्रतिशत रहा। रीट -2022 की पास परीक्षा लाइफ टाइम रहेगी।

टीचर का मेन एग्जाम जनवरी में होना है

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जनवरी 2023 में 46,500 पदों पर होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा का सिलेबस जारी कर चुका है। इसके तहत लेवल-1 और लेवल-2 की परीक्षा ढाई घंटे की होगी। परीक्षा में 300 नंबर के लिए 150 सवाल पूछे जाएंगे। जिसके गलत जवाब देने पर नेगेटिव मार्किंग भी होगी। जुलाई में आयोजित की गई पात्रता परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी ही जनवरी में आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

जाने ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती प्रक्रिया

  • राजस्थान में ग्रेड थर्ड टीचर्स के कुल 46,500 पदों पर भर्ती होगी। इसमें लेवल-1 में 15,000 और लेवल-2 के 31,500 पद शामिल है।
  • लेवल-1 और लेवल-2 के लिए दो चरण में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया है। जिसमें पहले चरण की परीक्षा सिर्फ पात्रता के लिए हुई। जबकि दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन टीचर्स के सिलेक्शन के लिए किया जाएगा।
  • 23 और 24 जुलाई को पात्रता परीक्षा का आयोजन किया गया।
  • अगले साल जनवरी में टीचर्स के सिलेक्शन के लिए एक और भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा। इसमें सब्जेक्ट के आधार पर परीक्षा आयोजित की जाएगी।
Click to listen highlighted text!