Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, November 25

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री फडणनवीस पहुंचे रामदेवरा, बाबा के लगाई धोक

अभिनव टाइम्स |
रामदेवरा: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र ने जन जन की आस्था के प्रतीक बाबा रामदेव जी के दर्शन किए। गुरुवार की दोपहर 3 बजे रामदेवरा स्थित हेलीपैड पर उतरे वहां पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की तरफ से उनका जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने जन-जन के आराध्य देवता बाबा रामदेव की समाधि स्थल पर पहुंचकर बाबा की समाधि पर मखमली चादर काजू, बादाम, अखरोट, मिश्री पतासा का प्रसाद चढ़ाया। बाबा रामदेव समाधि समिति के व्यवस्थापक व पुजारी कमल छंगानी द्वारा उन्हें विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना करवाई गई।

इस अवसर पर उन्हें पवित्र झारी के जल का आचमन भी किया। बाबा रामदेव समाधि समिति पदाधिकारियों की तरफ से कचहरी परिसर में उनका माला साफा व शाल पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर बाबा रामदेव समाधि समिति पदाधिकारियों की तरफ से स्मृति चिन्ह स्वरूप बाबा रामदेव की प्रतिमा भेंट की गई। उन्होंने डाली बाई की समाधि के भी दर्शन किए इस मौके पर उन्होंने कहा कि बहुत लंबे समय से उनकी बाबा रामदेव जी के दर्शन करने आने की इच्छा थी। आज बाबा का बुलावा आया तो उन्होंने बाबा की समाधि के दर्शन किए। बाबा रामसापीर सभी भक्तों की मन्नत जानता है उनकी जो भी मन्नत है बाबा भी जानता है।

उन्होंने कहा कि उसे सार्वजनिक करना उचित नहीं है। बाबा सभी भक्तों की मन्नत पूर्ण करता है तो उनकी मन्नत भी पृरी करेंगे ।राजनीति के संबंध में उन्होंने कहा कि बाबा के दर है यहां पर दर्शन करने के लिए आए हैं राजनीति संबंधित कोई बात का जबाब नहीं दिया। इस अवसर पर बाबा रामदेव समाधि समिति पदाधिकारियों में बाबा रामदेव वंशज गादी पति राव भोम सिंह सरपंच समंदर सिंह उप सरपंच खींव सिंह,पूर्व विधायक शैतान सिंह राठौड़, प्रधान भगवत सिंह तंवर, नारायण सिंह तंवर, व्यापार संघ अध्यक्ष आशु सिंह तंवर मग सिंह तंवर,प्रेम सिंह तंवर,हनुमान सिंह तंवर सहित अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

Click to listen highlighted text!