अभिनव न्यूज।
सीकर: सीकर के अजीतगढ़ में आज बैंक मैनेजर और क्लर्क को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। मैनेजर ने एनओसी देने की एवज में 10 हजार रुपए मांगे थे। कार्रवाई जयपुर ACB टीम ने की थी।
जयपुर ACB टीम ने अजीतगढ़ के हरदास का बास गांव में पंजाब नेशनल बैंक में कार्रवाई की। परिवादी से बैंक मैनेजर विजय मीणा और क्लर्क मयंक गौड़ ने सीज खाते की एनओसी देने के लिए परिवादी से 10 हजार रुपए की डिमांड की थी। इसके बाद 5 हजार रुपए में सौदा तय हुआ था। शिकायत मिलने के बाद जयपुर एसीबी टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह और इंस्पेक्टर सुभाष मील ने कार्रवाई को अंजाम दिया है।
ACB टीम बैंक मैनेजर और क्लर्क से पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक परिवादी ने मुद्रा लोन लिया था। उसकी किश्त नहीं चुका पाया था। ऐसे में बैंक ने उसका खाता सीज कर दिया। तब सेटलमेंट के बाद एनओसी जारी करने की एवज में बैंक मैनेजर ने घूस मांगी थी। लेकिन 15 दिन बाद ही 10 हजार की रिश्वत मांगने का दबाव डाला। आखिर में सौदा 5 हजार में तय हुआ।