Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

10 प्रदूषण जांच केन्द्रों के काटे चालान:परिवहन विभाग की कार्रवाई, जांच प्रमाण पत्र जारी करने को किया पाबंद

अभिनव न्यूज।
उदयपुर: उदयपुर में परिवहन विभाग ने प्रदूषण जांच केन्द्रों पर सख्ती की है। प्रादेशिक परिवहन विभाग के निरीक्षण में शहर के 10 प्रदूषण जांच केन्द्रों में कई तरह की खामियां सामने आई है। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी पीएल बामनिया ने बताया कि जिले में 102 प्रदूषण जांच केन्द्र संचालित है। दो दिन में रेती स्टैड, फतहपुरा, शोभागपुरा, सूरजपोल और न्यू आरटीओ ऑफिस के पास संचालित प्रदूषण जांच केन्द्रों की जांच की गई।

जिसमें कई तरह की कमियां दिखी। जांच केन्द्र संचालकों को पाबंद करते हुए नियम अनुसार इनके संचालन की हिदायत दी गई। कमियां मिलने पर 10 प्रदूषण केन्द्रों के चालान बनाए गए। उन्हें प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र जारी करने के लिए पाबंद किया गया। जिससे आमजन को राहत मिल सके।

लम्बे समय से मिल रही थी शिकायतें
जिला परिवहन अधिकारी डॉ कल्पना शर्मा ने बताया कि लम्बे समय से प्रदूषण जांच केन्द्रों के खिलाफ शिकायत मिल रही थी। इनकी जांच के लिए अलग-अलग क्षेत्रों के लिए उड़न दस्ते गठित किए गए। औचक निरीक्षण में कमियां सामने आई। डॉ शर्मा ने बताया कि हमारा उद्देश्य उदयपुर को प्रदूषण मुक्त कराना है। इसके लिए सभी वाहन चालकों को पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनवाना है। आगे भी औचक निरीक्षण जारी रहेगा।

डॉ कल्पना ने बताया कि सड़क दुर्घटना को रोकने की मंशा से विशेष सड़क सुरक्षा अभियान भी चल रहा है जिसके तहत वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए जा रहे हैं। आमजन को भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से यातायात नियम पालना करने की अपील की।

Click to listen highlighted text!