Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

छात्र नेता की याद में रक्त दान: तीन मंत्री रहे मौजूद

अभिनव टाइम्स | दिवंगत छात्र नेता जितेन्द्र सिंह सेवड़ा की स्मृति में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदान का सिलसिला सुबह नौ बजे शुरू हुआ जो दोपहर बाद तक चलता रहा। तेज धूप के बावजूद बड़ी संख्या में पहुंचे नेताओं ने रक्तदान का जोश दिखाया। रक्तदान शिविर में पीबीएम हॉस्पिटल और कोठारी हॉस्पिटल की ब्लड बैंक टीम ने काम किया। इस दौरान 1010 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। इसमें डॉ कुलदीप मेहरा, डॉ मनोज सैनी, डॉ कालूराम, गुरुकुल जयपुर की टीम ने भी भागीदारी निभाई। शिविर में सोनवीर सिंह, राकेश बिश्नोई, सुरेंद्र सिंह, अंशुमान सिंह, चंद्रवीर सिंह, शंकर बिश्नोई, सुरेंद्र सिंह, सवाई सिंह, राजेंद्र सिंह, शंभू सिंह, जब्बार सिंह सहित बड़ी संख्या में युवाओं ने विभिन्न व्यवस्थाएं संभाली। शिविर के दौरान बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, पाली, कोलायत, फलोदी, बाप, शिव (बाड़मेर) से आए युवाओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर शिक्षा मंत्री बी. डी. कल्ला, जल संसाधन मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय और ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी और राज्य भूदान यज्ञ बोर्ड के अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा सहित अनेक लोगों ने युवाओं को प्रेरित किया।

बीकानेर के छात्र नेता की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में एक हजार से ज्यादा युवाओं ने रक्तदान किया। इस मौके पर राज्य सरकार के तीन मंत्री उपस्थित रहे। शिविर बीकानेर की जाट धर्मशाला में आयोजित किया गया था।

दिवंगत छात्र नेता जितेन्द्र सिंह सेवड़ा की स्मृति में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदान का सिलसिला सुबह नौ बजे शुरू हुआ जो दोपहर बाद तक चलता रहा। तेज धूप के बावजूद बड़ी संख्या में पहुंचे नेताओं ने रक्तदान का जोश दिखाया। रक्तदान शिविर में पीबीएम हॉस्पिटल और कोठारी हॉस्पिटल की ब्लड बैंक टीम ने काम किया। इस दौरान 1010 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। इसमें डॉ कुलदीप मेहरा, डॉ मनोज सैनी, डॉ कालूराम, गुरुकुल जयपुर की टीम ने भी भागीदारी निभाई। शिविर में सोनवीर सिंह, राकेश बिश्नोई, सुरेंद्र सिंह, अंशुमान सिंह, चंद्रवीर सिंह, शंकर बिश्नोई, सुरेंद्र सिंह, सवाई सिंह, राजेंद्र सिंह, शंभू सिंह, जब्बार सिंह सहित बड़ी संख्या में युवाओं ने विभिन्न व्यवस्थाएं संभाली। शिविर के दौरान बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, पाली, कोलायत, फलोदी, बाप, शिव (बाड़मेर) से आए युवाओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर शिक्षा मंत्री बी. डी. कल्ला, जल संसाधन मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय और ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी और राज्य भूदान यज्ञ बोर्ड के अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा सहित अनेक लोगों ने युवाओं को प्रेरित किया।

Click to listen highlighted text!