अभिनव न्यूज।
मेटा सीईओ मार्क जकरबर्ग के फेसबुक फॉलोअर्स की संख्या अचानक से घट गई है। मौजूदा वक्त पर जकरबर्ग के फॉलोअर्स बस 9,989 नजर आ रहे हैं। जकरबर्ग के आधिकारिक पेज के अबाउट सेक्शन में जाकर इस संख्या को देखा जा सकता है। इनके साथ-साथ कई अन्य फेसबुक यूजर्स ने भी अपने फॉलोअर्स अचानक से कम हो जाने की शिकायत की है। आइए इस बारे में डिटेल में जानते हैं।
Facebook फॉलोअर्स हुए गायब
जैसा कि हमने पहले बताया, मेटा सीईओ मार्क जकरबर्ग के फॉलोअर्स की संख्या अचनकर से घटकर 9,997 पहुंच गई है। इसी तरह का वकिया कई अन्य यूजर्स के साथ भी पेश आया है। लोगों ने इसकी शिकायत अपने-अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए की है।
फेसबुक अक्सर फेक अकाउंट पर लगाम कसता है, जिसके चलते लोगों के फॉलोअर्स में कमी आती है। मगर इस बार कम होने वाले फॉलोअर्स की संख्या बहुत बड़ी है। जकरबर्ग के मामले में यह संख्या 4 करोड़ से घटकर 10 हजार से भी कम हो गई है। इस वजह से ऐसा मुश्किल लग रहा है कि यह फेक अकाउंट की छंटनी का नतीजा हो। मुमकिन है कि यह Facebook में मौजूद किसी बग का परिणाम है। ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है। अभी मेटा ने इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
कई अन्य यूजर्स ने भी फॉलोअर्स अचानक से खत्म होने की शिकायत की है। कहा जा रहा है कि यह फेक फॉलोअर्स की छंटनी का परिणाम है तो सवाल यह उठता है कि क्या मार्क जुकरबर्ग के भी सभी फॉलोअर्स फेक ही थे।