अभिनव न्यूज ।
मध्य प्रदेश: क्या हैण्ड पंप चलाने पर शराब निकल सकती है तो शायद आप कहेंगे नहीं, किंतु ऐसा हुआ है कि हैण्ड पंप चलाने पर पानी की बजाय शराब निकली है। ऐसा हुआ मध्य प्रदेश के गुना गांव में। जहां अवैध रूप से शराब जमीन के सात फीट नीचे टैंकर में गाढ़ी हुई थी और शराब को निकालने के लिए हैण्ड पंप काम में लिया जा रहा था। पुलिस ने गुना के दो गांवों में छापे मारे। जैसे ही पुलिस ने मौके पर मिले हैंडपंप को चलाया, उससे शराब निकलने लगी। जब उसके नीचे खुदाई की गई तो अवैध शराब से भरी टंकियां मिली हैं। ये टंकियां जमीन में करीब 7 फीट अंदर थीं। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब नष्ट की है। ये हैं गुना के चांचौड़ा और राघौगढ के 2 गांव। यहां की जमीन कच्ची शराब उगलती है। दरअसल, अवैध शराब बनाने वालों ने यहां 7 फीट गहरे गड्ढों में टंकियां गा रखी हैं। इसके ऊपर हैंडपंप लगा दिए हैं। इन्हीं से शराब निकालते हैं। इससे निकाली गई शराब पॉलीबैग में भरकर बेचते हैं। पुलिस ने अवैध शराब के 2 ठिकानों पर छापा मारा। इस दौरान हजारों लीटर कच्ची शराब जब्त भी की गई। हालांकि, आरोपी भाग निकले। पुलिस ने 8 आरोपियों की पहचान कर ली है। 2 थानों में 8 केस दर्ज किए गए हैं।