Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, November 18

सातवां बीकानेर थिएटर फेस्टिवल 14 अक्टूबर से
5 दिन 25 नाटक, गुरुवार को होगी सांस्कृतिक संध्या

अभिनव न्यूज बीकानेर।
सातवां बीकानेर थिएटर फेस्टिवल 14 से 18 अक्टूबर तक आयोजित होगा। यह संस्करण संजना कपूर को समर्पित रहेगा। मंगलवार को विनसम इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान वरिष्ठ रंगकर्मी सुधेश व्यास ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि फेस्टिवल उद्घाटन की पूर्व संध्या पर 13 अक्टूबर को टीएम ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक संध्या आयोजित होगी। फेस्टिवल का उद्घाटन 14 अक्टूबर को सायं 5 बजे हंशा गेस्ट हाउस में होगा। पांच दिन के समारोह के दौरान 25 नाटकों का मंचन होगा। उन्होंने बताया कि इन नाटकों का मंचन हंशा गेस्ट हाउस, रेलवे ऑडिटोरियम, रविन्द्र रंगमंच, टीएम ऑडिटोरियम, टाउन हॉल और होटल मिलेनियम में होगा। पांच दिवसीय समारोह के दौरान देश भर के लगभग पांच सौ रंगकर्मी एकत्रित होंगे। उन्होंने बताया कि फेस्टिवल के दौरान बीकानेर, जम्मू, चंडीगढ़, दिल्ली, मुंबई, असम, गोवा, जोधपुर, जयुपर और चित्तौड़गढ़ के रंगकर्मियों द्वारा नाटक प्रस्तुत किए जाएंगे।
आयोजन समिति सदस्य हंसराज डागा ने बताया कि फेस्टिवल की शुरूआत चित्तौड़गढ़ के नारायण शर्मा के लोक नाट्य तुर्रा कलंगी से होगी। इस दौरान बाल नाटक भी मंचित होगा। वहीं रंगकर्म से जुड़ी कार्यशालाएं, सेमिनार और संवाद आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि पबीत्र राभा का असमिया नाटक कीनो काऊ और अखिलेन्द्र मिश्रा का विवेकानंद का पुनर्पाठ सहित विभिन्न नाटकों का मंचन इस दौरान किया जाएगा।

आयोजन से जुड़े सुरेन्द्र धारणिया ने बताया कि फेस्टिवल के दौरान जोधपुर के रंगकर्मी रमेश बोहरा को निर्मोही नाट्स सम्मान अर्पित किया जाएगा। अब तक यह सम्मान राजेश तेलंग, लक्ष्मी नारायण सोनी, गोपाल आचार्य, एसडी चौहान, जयरूप जीवन, विजय नाईक और कैलाश भारद्वाज को अर्पित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि फेस्टिवल के माध्यम से युवा पीढ़ी को रंगकर्म से जोड़ने के प्रयास होंगे।
इनका रहेगा सहयोग
अनुराग कला केन्द्र द्वारा आयोजित होने वाले बीकानेर थिएटर फेस्टिवल में विनसम इंटरनेशन स्कूल, विरासत संवर्धन संस्थान, होटल मिलेनियम, एलआईसी, तोलाराम हंसराज डागा चेरिटेबल ट्रस्ट, उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल और गोल्डन सेंड प्रोडक्शन का सहयोग रहेगा। इसी प्रकार संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली, उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र पटियाला, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर और संगीत नाटक अकादमी जोधपुर की भागीदारी भी रहेगी।
इस दौरान गोवा के वरिष्ठ रंगकर्मी विजय नाईक, दिल्ली के अमित तिवारी, बीकानेर की डॉ. आभा शंकरन फेस्टिवल समन्वयक सुनील जोशी रंगकर्मी के.के.रंगा, विकास शर्मा, हिमांशु व्यास काननाथ गोदारा, आमिर हुसैन, राहुल चावला और बाबू हर्ष आदि मौजूद रहे।

Click to listen highlighted text!