अभिनव न्यूज।
कोटा: त्योहार नजदीक आने के साथ ही चिकित्सा विभाग और खाद्य सुरक्षा विभाग एक्टिव हो गया है और अब मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को गोपनीय सूचना पर एक मसाला कारोबारी के यहां खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने चेकिंग की ओर मौके से घटिया क्वालिटी की मिर्च बड़ी मात्रा में जब्त कर सीज की। खाद्य सुरक्षा अधिकारी चंद्रवीर सिंह ने बताया कि मंगलवार को एक गोपनीय सूचना मिली थी कि संतोषी नगर चौराहे के पास स्थित माहेश्वरी फ्लोर मिल से मिलावटी और घटिया किस्म के मसाले बेचे जाते हैं।
इस सूचना पर खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वहां सादा पैकिंग में मिर्च पाउडर भरा हुआ मिला। हल्की क्वालिटी लगने पर जब मालूम किया गया कि मसाले कहां तैयार होते हैं तो पता लगा कि भामाशाह मंडी में स्थित एक गोदाम में मसाले पिसे जाते हैं।
इसके बाद टीम मसाला व्यापारी संजय मंत्री को लेकर गोदाम पर पहुंची जहां निरीक्षण में बड़ी मात्रा में मिर्च मिली। चंद्रवीर सिंह ने बताया कि मिर्च की क्वालिटी बहुत ही ज्यादा हल्की थी और उन में फंगस थी। यहां मिर्ची को पीसकर पैकिंग कर दुकान पर बेचा जा रहा था। मौके से 1100 किलो मिर्च और पाउडर सीज किया है। इन्हें लैब में भेज कर टेस्टिंग करवाई जाएगी और उसकी रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही होगी।
80 से 100 रुपए किलो में बेच रहे मिर्च पाउडर
मिर्च व्यापारी 80 से लेकर 100 रुपए किलो में ही मिर्च पाउडर ग्राहकों को बेच रहा था। इतने सस्ते में बेचे जाने को लेकर कुछ लोगों को संदेह हुआ तो उन्होंने गोपनीय रूप से इसकी शिकायत खाद्य विभाग में की। जिसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने निरीक्षण किया।