अभिनव न्यूज।
अजमेर: अजमेर में बिजली बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटने का झांसा देकर ठगी करने का मामला सामने आया है। ठगों ने महिला से क्रेडिट कार्ड की डिटेल लेकर एप डाउनलोड करवाया और दो बार ट्रांजेक्शन कर 57 हजार रुपए विड्रोल कर लिए। पीड़ित विडो महिला ने रामगंज थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सुर्य नगर दौराई रेल्वे स्टेशन के सामने रहने वाली लक्ष्मी शर्मा ने बताया कि वह एक बुजुर्ग महिला है और गुजारे का सिर्फ पेंशन जरिया है। पहले उसके पास मैसेज आया कि लाईट बिल बकाया है। जमा नहीं करवाने पर लाईट कनेक्शन काट दिया जाएगा। इसके बाद एक नम्बर पर कॉल करने के लिए कहा। कॉल किया तो बिजली बिल बकाया होने व जमा नहीं करवाने पर कनेक्शन काटने की बात कही। साथ ही बिजली बिल जमा करने के लिए क्रेडिट कार्ड की डिटेल मांगी व एक ऐप डाउनलोड करवाया। इसके बाद 27 हजार 720 व 29 हजार 390 रुपए विड्रोल हो गए। अत: कार्रवाई की जाए। रामगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अजमेर डिस्कॉम जारी कर चुका अपील-ठगों से रहे सावधान
अजमेर डिस्कॉम ने बिजली उपभोक्ताओं से कनेक्शन काटने के फर्जी संदेशों से सावधान रहने की अपील की है। साइबर ठग उपभोक्ताओं के मोबाइल पर फर्जी बिल व संदेश भेजकर उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। डिस्कॉम शाम 6 बजे के बाद किसी का भी कनेक्शन नहीं काटता है। डिस्कॉम के अधिकृत नम्बरों से मिले संदेशों पर ही विश्वास किया जाए।