Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश होंगे जस्टिस चंद्रचूड़, CJI यूयू ललित ने केंद्र से की सिफारिश

अभिनव न्यूज
नई दिल्ली देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ (Yashwant Chandrachud) होंगे. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस उदय उमेश ललित (UU Lalit) ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में जस्टिस चंद्रचूड़ का नाम केंद्र सरकार को भेज दिया है. चंद्रचूड़ 9 नवंबर को चीफ जस्टिस बनेंगे. उनका कार्यकाल 10 नवंबर 2024 तक होगा.

जस्टिस उदय उमेश ललित प्रधान न्यायाधीश के पद से आठ नवंबर को रिटायर होने वाले हैं. रिटायर होने से पहले CJI अपने उत्तराधिकारी के रूप में वरिष्ठतम न्यायाधीश का नाम लेते हैं. इसी के तहत उन्होंने देश के 50वें चीफ जस्टिस के लिए डीवाई चंद्रचूड का नाम दिया है. 

उत्तराधिकारी के नाम का एलान 

कानून मंत्री किरन रिजिजू ने 7 अक्टूबर को CJI ललित को चिट्‌ठी लिखकर उनसे उनके उत्तराधिकारी का नाम बताने की अपील की थी. आज उन्होंने अपने उत्तराधिकारी के नाम का एलान कर दिया है. CJI यूयू ललित ने सभी जजों के साथ बैठक कर केंद्र सरकार को नाम भेज दिया है. 

बार से सीधे SC में पदोन्नत होने वाले दूसरे CJI

जस्टिस ललित बार से सीधे सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नत होने वाले दूसरे सीजेआई हैं. पहले जस्टिस एसएम सीकरी थे, जो जनवरी 1971 में 13वें सीजेआई बने थे. जस्टिस ललित के पिता जस्टिस यूआर ललित भी सीनियर एडवोकेट थे और बॉम्बे हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश थे. उन्हें 26 अगस्त 2022 को सीजेआई एनवी रमण का कार्यकाल पूरा होने के बाद देश के 49वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था. उनका कार्यकाल काफी छोटा 74 दिन (8 नवंबर 2022 तक) का होगा. 

Click to listen highlighted text!