Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

अवैध गैस रिफिलिंग मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार, 11 सिलेंडर व एक कार जब्त

अभिनव न्यूज।
नोखा. नोखा पुलिस ने सोमवार रात को अवैध गैस रिफिलिंग मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर मौके से गैस भरने के उपकरण व 11 सिलेंडर भी जब्त किए है। साथ ही मौके से एक गाड़ी को भी सीज किया है।

थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि सीओ कार्यालय से जानकारी मिली कि रोडवेज बस स्टैंड नोखा के पास नागौर रोड़ पर स्थित एक दुकान से दुकान मालिक महिपाल भार्गव द्वारा एलपीजी गैस सिलेण्डरें से एक कार में अवैध रूप से गैस रिफलिंग की जा रही है। जिस पर मौके पर पहुंचे तो दुकान के गेट के बीच एक कार हुंडई खड़ी थी, कार की डिग्गी में लगी गैस टंकी में गैस रिफलिंग की जा रही थी।

आरोपी महिपाल भार्गव ने बताया कि गैस से भरे हुए घरेलू गैस सिलेंडरों से कारों आदि में दो किलो, पांच किलो के गैस सिलेंडरों में गैस भरता हूँ। जिससे मेरे 500-700 रुपए आमदनी हो जाती है व उसने लाईसेंस नहीं होना बताया। पुलिस ने दुकान की तलाशी तो दुकान में अवैध रूप से गैस रिफलिंग किए जा रहे घरेलू एलपीजी गैस के 11 सिलेंडर, एक इलेक्ट्रिक कांटा, गैस रिफलिंग करने की दो इलेक्ट्रिक मोटर मय पाईप, गैस रिफलिंग करने की बैटरी से चलने वाली एक मोटर मय पाईप व अन्य उपकरण भी जब्त किए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

अलग-अलग कंपनी के मिले सिलेंडर

थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि मौके से 7 इंडेन, तीन एचपी व एक भारत गैस का सिलेंडर मिला है। जिसमें गैस भरी हुई थी। मौके पर गैस सिलेंडरों में गैस की रिफिलिंग हो रही थी। जिसको लेकर कार्रवाई की गई है। इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा भी जब्त कर लिया है।

Click to listen highlighted text!