Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

पुष्टिकर यूथ विंग ने लगाया अपैक्स हॉस्पिटल के सहयोग से चिकित्सा शिविर

अभिनव टाइम्स बीकानेर।
राजस्थान पुष्टिकर यूथ विंग की ओर से आज अपेक्स हॉस्पिटल में विशेष निशुल्क शिविर लगाया गया शिविर का उद्घाटन अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद(युवा प्रकोष्ठ)के राष्ट्रीय पूर्व अध्यक्ष एवं समाजसेवी गोकुल जोशी और सचिवालय के पूर्व कर्मचारी नेता महेश व्यास तथा अपैक्स हॉस्पिटल जयपुर के रितुराज सिंह ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर पुष्टिकर यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.जी बिस्सा ने आगंतुकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से आग्रह किया कि इस प्रकार के बहु उद्देश्य शिविर शहर के अंदरूनी क्षेत्रो में समय समय पर आयोजित किये जायें जिससे जनता को स्पेसिफिकेशन चिकित्सा का लाभ मिल सके।

यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.विजय आचार्य ने बताया कि आज सुबह 8:00 बजे से ही अपेक्स हॉस्पिटल में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मरीजों का रजिस्ट्रेशन आरंभ कर दिया था उसके पश्चात पहुंचे मरीजों का रजिस्ट्रेशन भी किया गया सुबह 10:00 बजे से चिकित्सकीय सेवाएं आरंभ कर दी गई जिसमें हार्ट स्पेशलिस्ट ड़ॉ.जय किसन सुथार ,डा.तनवीर मालावत हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.श्रवण सिंह,प्लास्टिक सर्जन डॉ.इमरान ने सेवाएं दी।

महामंत्री सुभाष जोशी ने बताया कि शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर, वेट,ईसीजी सहित अनेक आवश्यक जांच निशुल्क की गई इस अवसर पर समाजसेवी गोकुल जोशी ने कहा कि जयपुर की अपेक्स हॉस्पिटल की सेवा बीकानेर में उपलब्ध है जिसका पुष्टिकर यूथ विंग की ओर से शिविर लगाया जाना समाज के लिए लाभदायक रहा है जिससे आम जनता को इसका लाभ मिल सके इस अवसर पर पूर्व कर्मचारी नेता महेश व्यास ने कहा कि सेवा का कोई मूल्य नहीं होता है जो भी संगठन आगे बढ़कर इस प्रकार की सेवाएं करता है उसके लिए हम उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे ।

महामंत्री सुभाष जोशी ने बताया कि इस अवसर पर अपेक्स हॉस्पिटल की प्रबंधक मंडल जयपुर के शिव शंकर ओझा, प्रबंधक मंडल के ऋतुराज सिंह मार्केटिंग टीम के सूरज सिंह सलीम चिश्ती, रीजनल सेल्स हेड आशीष शर्मा ने पुष्टिकर यूथ विंग के पदाधिकारियों को अपेक्स हॉस्पिटल की सेवाओं की जानकारी दी और आए हुए मरीजों का रजिस्ट्रेशन निशुल्क करवाया इस अवसर पर पुष्टिकर के यूथ विंग के चन्द्र शेखर जोशी डॉ.विजय आचार्य ,मनोज व्यास, केपी बिस्सा दिनेश चूरा, गिरिराज जोशी, बृज मोहन आचार्य, रवि आचार्य,एड, अजय व्यास, जय गोपाल बिस्सा आदि ने अपनी सेवाएं दी।
महामंत्री सुभाष जोशी ने बताया कि आज की शिविर में करीब 115 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया जिनके निशुल्क जांच की गई।

Click to listen highlighted text!