Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

हनीट्रैप में फंसकर पाकिस्तानी महिला को खुफिया जानकारी दे रहा था एमटीएस, गिरफ्तार

अभिनव टाइम्स.जयपुर इंटेलिजेंस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले एमटीएस रवि प्रकाश मीणा को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी हनीट्रैप के जाल में फंसकर देश की सामरिक जानकारियां पाकिस्तानी हैंडलर्स को दे रहा था. पूरे मामले की जांच में सुरक्षा एजेंसियां जुट गई हैं.

डीजी महानिदेशक पुलिस इन्टेलिजेंस उमेश मिश्रा ने बताया कि पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसियों द्वारा की जा रही जासूसी गतिविधियों पर लगातार सीआईडी इंटेलिजेंस निगरानी रख रही थी. इसी दौरान  दिल्ली स्थित सेना भवन में तैनात करौली निवासी एमटीएस रवि प्रकाश मीणा के सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी खुफिया हैंडलर्स के संपर्क में होने की जानकारी लगी.

आरोपी रवि प्रकाश मीणा पर सीआईडी इंटेलिजेंस टीमों ने निगरानी रखी तो सामने आया रवि प्रकाश हनीट्रैप के जाल में फंसकर पाक महिला एजेंट के संपर्क में था. महिला एजेंट के इशारों पर सामरिक महत्व की सूचनाएं पाकिस्तानी एजेंट को भेज रहा था. इसके चलते सीआइडी इंटेलिजेंस, मिलिट्री इंटेलिजेंस, केन्द्रीय आसूचना ब्यूरो और सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त पूछताछ की.

पूछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपी रवि प्रकाश मीणा फेसबुक के जरिए महिला पाक एजेंट के संपर्क में है. पाक महिला एजेंट ने खुद को पश्चिम बंगाल निवासी अंजली तिवारी बताया था. महिला ने खुद को सेना में कार्यरत होना बताते हुए हनीट्रैप में फंसाया और सोशल मीडिया पर जानकारी हासिल की.

बताया जा रहा है कि कई बाद सूचनाएं मुहैया कराने के बदले पैसे भी रवि प्रकाश के बैंक खाते में डाले गए थे. तमाम जानकारियां सामने आने के बाद राजस्थान सीआइडी इंटेलिजेंस ने आरोपी रवि प्रकाश मीणा को गिरफ्तार कर लिया. अब इससे पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Click to listen highlighted text!