Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

‘रामायण’ फेम अरुण गोविल ने ‘आदिपुरुष’ के टीजर पर तोड़ी चुप्पी, बोले- संस्कृति से छेड़छाड़ ठीक नहीं

अभिनव टाइम्स। बॉलीवुड फिल्म ‘आदिपुरुष’ का जब से टीजर रिलीज हुआ है तब से उसके वीएफएक्स और किरदारों के रंगरूप को लेकर काफी आलोचना की जा रही है। ओम राउत के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना की जा रही है। काफी लोगों ने इस फिल्म के जरिए धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप भी लगा रहे हैं। इस बीच भारतीय टेलिविजन के सबसे पॉपुलर सीरियलों में से एक रामायण में राम की भूमिका निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल ने भी इस फिल्म पर अपना रिएक्शन दिया है।

पहले अरुण गोविल ने नहीं दिया था रिएक्शन
अरुण गोविल ने पहले ‘आदिपुरुष’ पर कोई भी रिएक्शन देने से मना कर दिया था। हालांकि अब उन्होंने अपने ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए फिल्म पर रिएक्ट किया है। अरुण गोविल ने कहा, ‘इस फिल्म को लेकर समाज में एक हंगामा है। फिल्म को लेकर डिबेट चल रही है और हर तरह की बातें कही जा रही हैं। बहुत सारे लोग इस फिल्म पर मेरा रिएक्शन जानना चाहते थे लेकिन मैंने इस बारे में कोई बात नहीं की। लेकिन अब मुझे लगा कि आपसे कुछ बात तो करनी चाहिए।’

‘धार्मिक भावनाओं से छेड़छाड़ गलत’
अरुण गोविल ने आगे कहा, ‘दोस्तो, रामायण और महाभारत जैसे ग्रंथ हमारी धार्मिक धरोहर हैं, हमारी संस्कृति हैं और मानव सभ्यता के लिए नींव के समान हैं। न तो नींव को हिलाया जा सकता है और न जड़ को उखाड़ा जा सकता है। इनके साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ करना गलत है। हमें अपनी सांस्कृति और धार्मिक धरोहरों को जैसी हैं वैसी ही रखना चाहिए। उसमें किसी भी तरह का बदलाव किया जाना गलत है। भला कोई अपनी नींव हिलाता है क्या? कोई अपनी जड़ बदलता है क्या?’ देखें, अरुण गोविल का पूरा वीडियो:

‘धार्मिक भावनाओं का मजाक न उड़ाएं’
अरुण गोविल ने यह भी कहा कि जब किसी अन्य धर्म या संप्रदाय की मान्यताओं के साथ छेड़छाड़ नहीं किया जाता है तो सनातन धर्म की परंपराओं और मान्यताओं के साथ छेड़छाड़ क्यों किया जा रहा है? उन्होंने कहा, ‘आजकल यह चलन बन चुका है कि सनातन धर्म की मान्यताओं का मजाक बनाओ, देवी-देवताओं के आपत्तिजनक पोस्टर बनाओ। आखिर हमारी धार्मिक भावनाओं से छेड़छाड़ का अधिकार किसने दिया है? कुछ फिल्ममेकर्स, एक्टर्स, राइटर्स और पेंटर्स को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वे क्रिएटिव लिबर्टी के नाम पर धार्मिक मान्याता का मजाक न उड़ाएं।’

अगले साल रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि ओम राउत के डायरेक्शन में बनी ‘आदिपुरुष’ में प्रभास ने भगवान राम, कृति सैनन ने देवी सीता, सनी सिंह ने लक्ष्मण और सैफ अली खान ने लंकेश रावण की भूमिका निभाई है। इस फिल्म को अगले साल 12 जनवरी 2023 के दिन रिलीज करने की योजना है।

Click to listen highlighted text!