अभिनव टाइम्स.अजमेर। अजमेर जिले के बिजयनगर में पेट्रोल पम्प पर काम करने वाले एक युवक के साथ ऑनलाइन ठगी की वारदात अंजाम दी गई। युवक का आरोप है कि उसने क्रेडिट कार्ड का कभी उपयोग नहीं किया। उसके बावजूद उसके खाते से क्रेडिट कार्ड के जरिए 2 लाख 64 हजार रुपए विड्रोल कर लिए गए। मैसेज आने पर उसे पता चला। बिजयनगर थाने में मामला दर्ज कराया और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कुण्डिया खुर्द बनेडा जिला भीलवाडा राजु शर्मा पुत्र माधु लाल शर्मा (28) ने बताया कि उसका बिजयनगर के स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया शाखा मील रोड पर बचत खाते पर करीब छह माह पहले क्रेडिट कार्ड जारी किया गया। जबकि ये क्रेडिट कार्ड
उन्होंने नहीं मांगा। इसका उसने कभी कोई उपयोग नहीं किया। इसके बावजूद 6 अक्टूबर को उसके खाते 2 लाख 64 हजार 636 रुपए विड्रोल हो गए। जबकि ये क्रेडिट कार्ड चालू ही नही किया था। युवक का आरोप है कि इस प्रकार किसी ने बैंक की क्रेडिट कार्ड एजेंसी के साथ मिलकर धोखे से पैसा विड्रोल कर लिया। अत: कार्रवाई की जाए। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।