Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Tuesday, April 22

पहले व्यापारी से फिरौती मांगी, नहीं मिली तो घर पर कर दी अंधाधुंध फायरिंग

फिरौती के मामले पहले बड़े शहरों में ही मिलते थे लेकिन अब छोटे छोटे गांवों तक दहशत फैलाकर लूटपाट की कोशिश हो रही है। पूगल कस्बे के पास स्थित रानीसर गांव में शुक्रवार सुबह तीन युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले में किसी कोई घायल नहीं हुआ लेकिन पूरे गांव में दहशत फैल गई। पुलिस ने तीन युवकों को दबोच लिया है, जिनसे अब पूछताछ की जा रही है।

दरअसल, पूगल से महज तीन किलोमीटर दूर रानीसर गांव के प्रकाश ज्याणी को पिछले दिनोंकिसी ने धमकी दी थी कि रुपए दें अन्यथा उस पर हमला किया जाएगा। घबराकर उसने पुलिस को सूचना दे दी। इसके बाद पूगल पुलिस लगातार युवकों की तलाश कर रही थी। गुरुवार को सुबह से रात तक पुलिस गांव में इधर-उधर चक्कर काटती रही लेकिन कोई हाथ नहीं आया। देर रात पुलिस वापस चली गई लेकिन शुक्रवार सुबह हमला हो गया। घर आगे पहुंचे तीन युवकों ने एक के बाद एक फायरिंग की। इससे गाेली प्रकाश ज्याणी के घर व आसपास लगी। इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ। फायरिंग करके तीनों युवक वहां से फरा हो गया। मामले की जानकारी तत्काल पूगल पुलिस को दी गई। जहां से पूगल सहित आसपास के पुलिस थानों में भी सूचना की गई। छत्तरगढ़ पुलिस के सहयोग से इन तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। आशंका जताई जा रही है कि इन्हीं तीन युवकों ने हमला किया है। गिरफ्तार युवकों के नाम पुलिस ने अब तक सार्वजनिक नहीं किए हैं।

Click to listen highlighted text!