अभिनव टाइम्स बीकानेर।
बीकानेर जिले के कोलायत विधानसभा में बरसिहंसर गाँव में NLC थर्मल पावर प्लांट द्वारा बिजली उत्पादन लगभग पिछले 15 सालों से हो रही है श्री वीर तेजा सेना के जिलाध्यक्ष बजरंग सियाग ने बताया की कंपनी के आस-पास के गांव पलाना बासी बरसिहंसर लालमदेसर मगरा सवरूपदेसर भोलासर भोजुसर का विकास का कार्य करना था और थर्मल प्लांट के प्रदूषण से बचाना था इसके तहत NLC कंपनी ने प्रदूषण से बचाने का कोई कदम नहीं उठाया ईस प्रदूषण
से आस पास के गांवों के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है गाँव में लोग रात को बाहर खुले में सोते हैं जो सो नहीं सकते लोगों को दमे की शिकायत हो गई है सांस लेने में तकलीफ होती है और बीमारियां पैदा हो चुकी है आस-पास के खेतों की फसलों पर भी भारी असर हो रहा है 30% फसल बरबाद हो रही है । कंपनी के अधिकारी का कहना है कि हमने तो शिक्षा, चिकित्सा, महिलाओं का उथान व खैल कूद से सबंधित खूब काम किया है और सरकार की गाईड लाईन के अनुसार कर रहे हैं। सरकार से अनुरोध है की आस पास के गांवों की मेडिकल और बिजली मुफ्त मिलनी चाहिये। राजीव गांधी आई टी आई कॉलेज बरसिहंसर में आस पास के गांव के बच्चे पढाई कर रहे हैं उनको प्राथमिकता देकर NLC कंपनी में रोजगार दिलाएं।