Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

राजस्थान में फिर बारिश की उम्मीद:आठ से दस अक्टूबर के बीच बीकानेर में फिर हो सकती है बारिश

अभिनव टाइम्स बीकानेर। प्रदेश के मौसम में एक बार फिर हल्का बदलाव हो सकता है। आने वाले दिनों में बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। ये बारिश आठ से दस अक्टूबर के बीच दोनों संभागों के कुछ जिलों में होने की उम्मीद खुद मौसम विभाग कर रहा है। विभाग ने किसानों को चेतावनी दी है कि खेत में अगर फसल काटकर रखी गई है तो उसे अब सुरक्षित स्थान पर रख लेना चाहिए।

दरअसल, एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस बन रहा है जो आने वाले दिनों में पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान पर अपना असर दिखाएगा। पूर्वी राजस्थान में जहां पहले बारिश होने की उम्मीद है, वहीं पश्चिमी राजस्थान में आठ अक्टूबर से इसका प्रभाव दिखेगा। पूर्वी राजस्थान में जहां गुरुवार से ही ये सक्रिय हो रहा है, जिससे कोटा, उदयपुर, भरतपुर व जयपुर संभाग के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है, वहीं पश्चिमी राजस्थान में बारिश आठ अक्टूबर से शुरू हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी में कहा गया है कि खरीफ की फसल अगर काटकर खेत में रखी गई है तो उसे सुरक्षित स्थान पर रखना चाहिए। वहीं कृषि मंडियों में पहुंची फसल को भी अब सुरक्षित स्थान पर रखने का वक्त आ गया है। बारिश में ये कटी हुई फसल खराब हो सकती है। मौसम विभाग ने रबी की फसल की बिजाई, सिंचाई और छिड़काव को भी ध्यान रखना चाहिए।

दिन में बढ़ा तापमान
उधर, पश्चिमी राजस्थान में तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बीकानेर सहित अन्य जिलों में तापमान 39 से 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच रहा है। हालांकि रात के समय न्यूनतम तापमान में कमी आ रही है। रात कुछ ठंडी हो गई है लेकिन दोपहर में तेज गर्मी का अहसास अभी हो रहा है।

Click to listen highlighted text!