Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

‘गांधी अतीत ही नहीं, भविष्य भी है’ विषयक संगोष्ठी आयोजित

अभिनव टाइम्स बीकानेर। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, स्वामी दयानंद मार्ग (लेडी एल्गिन) में ‘गांधी अतीत ही नहीं, भविष्य भी है’ विषयक संगोष्ठी गुरुवार को आयोजित हुई। राज्य सरकार द्वारा विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर गांधी दर्शन समिति के माध्यम से महात्मा गांधी के जीवन पर सेमिनार आयोजित करवाए जा रहे है।

इस अवसर पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक संजय आचार्य ने कहा कि महात्मा गांधी के जीवन से विद्यार्थी प्रेरणा लें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपने जीवन में महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित होकर सफलता के लिए निरंतर प्रयास करें। आचार्य ने कहा कि जिस प्रकार महात्मा गांधी ने देश की आजादी के लिए अथक प्रयास किए व देश को आजाद कराया, उसी प्रकार विद्यार्थी भी देश हित के लिए निरंतर प्रयासरत रहे।

पूर्व महापौर मकसूद अहमद ने कहा कि विद्यार्थी गांधी जी के विचारों को जीवन में उतारे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी सत्य और अहिंसा का मार्ग अपनाए तथा जाति और धर्म के आधार पर किसी के साथ भेदभाव करे। विद्यार्थी आपसी सहयोग के साथ कार्य करते हुए आगे बढ़े। राजकीय डूंगर महाविद्यालय के व्याख्याता डॉ बृजरतन जोशी ने महात्मा गांधी के जीवन काल की घटनाओं के बारे में विस्तार से बताया। विद्यालय के व्याख्याता हिमांशु दाधीच, दीपचंद सांखला तथा अनिरुद्ध उमट ने विद्यार्थियों से गांधी जीवन पर आधारित संवाद किया। उन्होंने गांधीजी के जीवन पर आधारित साहित्य पढ़ने की अपील ली। कार्यक्रम में अतिथियों ने महात्मा गांधी के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। विद्यालय की प्राचार्य जागृति पुरोहित ने कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन तथा आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया। इस अवसर पर पार्षद रमजान कच्छावा, राजकुमार पुरोहित तथा विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

Click to listen highlighted text!