अभिनव टाइम्स.जयपुर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) जोधपुर ने नॉन-टीचिंग स्टाफ के पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके तहत जूनियर असिस्टेंट, जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट सहित 153 पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 18 से 27 साल तक की उम्र के कैंडिडेट्स IIT जोधपुर की ऑफिशियल वेबसाइट iitj.ac.इन पर जाकर 17 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
इन विभागों में निकली भर्ती
कंप्युटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग- 9
बायोसाइंस एण्ड बायोटेक्नोलॉजी- 8
केमिस्ट्री नॉन टीचिंग- 4
सिविल एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग- 7
मैकेनिकल इंजीनियर- 9
फिज़िक्स डिपार्ट्मेन्ट- 6
स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट्स- 1
ऐड्मिन और लाइब्रेरी पोस्ट- 64
अन्य टेक्निकल और इंजीनियरिंग पोस्ट – 11
सैलरी
भर्ती परीक्षा में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 21 हजार रुपए से लेकर 78 हजार रुपये तक सैलरी दी जाएगी।
योग्यता
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट पदों के लिए उम्मीदवारों को सम्बन्धित विषय के साथ बीई/बीटेक या बीएससी डिग्री पास होना चाहिए। हालांकि, सम्बन्धित ट्रेड में 3 वर्षीय डिप्लोमा किए उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की उम्र 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को 1000-500 रुपये (पदों के अनुसार अलग-अलग) का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। एससी, एसटी, दिव्यांग, भूतपूर्व कर्मचारी, आर्थिक रूप से कमजोर और सभी महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं भरना है।
कैसे करें आवेदन
IIT जोधपुर में नॉन-टीचिंग पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट, iitj.ac.in पर भर्ती सेक्शन में उपलब्ध कराए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन आवेदन पेज पर जा सकते हैं।