Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

जयपुर में चार महिलाओं से चेन स्नेचिंग: भागवत कथा में शामिल होने गई थी, कलश यात्रा के दौरान हुई वारदात

अभिनव टाइम्स.जयपुर । जयपुर में एक ही जगह पर चार महिलाओं से चेन स्नेचिंग की वारदात हुई। चेन स्नेचिंग की शिकार महिलाएं बीटू बाइपास पर भागवत कथा में शामिल होने गई थी। कलश यात्रा के दौरान भीड़ में शामिल लुटेरों ने चेन तोड़ ली। सांगानेर थाने में पीड़िताओं की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। पुलिस चेन स्नेचरों की तलाश कर रही है।

पुलिस ने बताया कि बीटू बाइपास पर गुरुवार को भागवत कथा का आयोजन किया गया था। भागवत कथा में सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया। तारों की कूट सांगोनर निवासी शैलेजा (45), जगतपुरा प्रताप नगर निवासी रेखा पारीक (48), टैगोर पथ मानसरोवर निवासी कमला शर्मा (58) और तारों की कूट सांगानेर निवासी मधु तिवाड़ी (44) शामिल होने गई थी।

पांडाल में कलश यात्रा के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर चेन स्नेचरों ने वारदात की। अलग-अलग समय में चारों महिलाओं के गले से सोने की चेन और मंगलसूत्र लूटकर फरार हो गए। चेन स्नेचिंग की शिकायत पीड़िताओं ने सांगानेर थाने में दर्ज करवाई है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर चेन स्नेचरों की तलाश कर रही है।

Click to listen highlighted text!