अभिनव टाइम्स बीकानेर। प्रदेश में दुलर्भ कांटे वाला जंगली चूहा चोरी होने का दिलचस्प मामला सामने आया है। इस चूहे की कीमत 10 लाख रुपए बताई जाती है। पुलिस ने रिपोर्ट पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर चूहे की तलाश शुरू कर दी है। मामला बांसवाड़ा जिले के सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार पाड़ला वड़खिया गांव के मगु खिहुरी ने रिपोर्ट
में बताया कि उसने घर पर 700 ग्राम वजनी कांटेवाला चूहा पाला था। जिसे 28 सितम्बर की रात उसके भाई का पोता सुरेश अपने साथी मोहित और अरविंद खिहुरी के साथ चुराकर जीवाखूंटा निवासी भरत को बेच दिया है। पूछताछ से मालूम हुआ कि जीवाखूंटा के भरत को यू-ट्यूब पर
वीडियो के जरिए पता चला कि कांटेवाला चूहा दुर्लभ है और 10 लाख में बिकता है। लालच में आकर उसने मगु से चूहा खरीदने की पेशकश की, मगु ने इनकार कर दिया। इसके बाद दो-तीन लोगों ने चूहा चुराकर भरत को बेच दिया।