Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

रेलवे ग्राउंड के बाहर चाकूबाजी, चाकूबाजी में एक युवक गंभीर घायल

अभिनव टाइम्स बीकानेर। कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र में चाकूबाजी में घायल हुए मधु मोदी पुत्र दिनेश मोदी की ऑपरेशन कर जान तो बचा ली है, किंतु चाकूबाजी करने

वाला अभी भी पुलिस की गिरफ्तर से दूर है। चाकूबाजी करने मामले में धोबी तलाई निवासी ज़ुबैर पठान, शाहरुख पठान व फड़बाजार निवासी समीर नामजद हैं। दूसरी ओर कोटगेट पुलिस थाने की कमान बीती रात सीई प्रदीप सिंह चारण ने संभाल ली है। उन्होंने कहा कि चाकूबाजी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

ये है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि शनिवार रात को रेलवे ग्राउंड में डांडिया कार्यक्रम के दौरान परिवादी व आरोपियों के बीच बोलचाल हो गई थी। जिसके चलते एकबारगी तो आरोपी

चले गए। किंतु रेलवे ग्राउंड से बाहर निकलने पर पहले से घात लगाए बैठें आरोपियों ने मोदी पर चाकू से हमला बोल दिया। इस हमले में मोदी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया। जहां बीते दिन ऑपरेशन किया गया। अब उसकी जान खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Click to listen highlighted text!