Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 10

माहेश्वरी समाज बन्धुओं ने हर्षोल्लास के साथ ‘‘डांडिया नाइट 2022’’ में खनकाए डांडिया

अभिनव टाइम्स बीकानेर।
नवरात्रि के पावन पर्व पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी माहेश्वरी युवा संगठन(शहर) बीकानेर के द्वारा ‘‘डाण्डिया नाइट-2022’’ का एक दिवसीय आयोजन पूगल रोड़ स्थित स्थानीय माखण भोग में माहेश्वरी समाज बन्धुओं के लिये किया गया। सचिव शेखर पेड़ीवाल के अनुसार सम्पूर्ण कार्यक्रम का आयोजन संगठन के अध्यक्ष विमल चांडक के निर्देशन में गठित टीम सदस्यों द्वारा सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रारम्भ में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सम्भागीय आयुक्त नीरज के. पवन , देवकिशन चांडक “देवश्री”, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष जुगल राठी, सभा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मोहता, शहर अध्यक्ष गोपीकिशन पेड़ीवाल, श्रीराम सिंगी, द्वारका प्रसाद राठी, युवा प्रदेश सचिव किशन लोहिया, जिला सचिव शुभम राठी आदि ने भगवान गणेश व माँ दुर्गा के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का विधिवत् श्रीगणेश किया।

कार्यक्रम से जुड़े कोषाध्यक्ष कपिल लढ़ा ने बताया कि कार्यक्रम में न केवल स्थानीय बल्कि नोखा, नापासर व श्रीडूंगरगढ़ के भी अनेकों माहेश्वरी बन्धू शामिल हुऐ। सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफलतम संचालन समाज की उभरती कलाकारा रुचिका बागड़ी ने किया। इस कार्यक्रम में माहेश्वरी समाज के सभी आयु वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में प्रवेश निर्धारित निःशुल्क दिया गया।
सांस्कृतिक मंत्री नवनीत दम्माणी ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के पुरस्कार वितरित किये गये, जिसमें मुख्य रूप से बेस्ट कपल, बेस्ट किड्स (मेल एवं फिमेल), बेस्ट गु्रप, मिस्टर नवरात्रा, मिस नवरात्रा, बेस्ट ज्वैलरी व पूनम nx से गिफ्ट वाउचर आदि मुख्य थे। समस्त कार्यक्रम में निर्णायक मण्डल की भूमिका श्रीमती किरण गौड, श्रीमती डॉ नीलम जैन व हरीश बी शर्मा ने निभाई। इस अवसर पर गौ भक्तो का विशेष सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया जिसमें मुख्य रूप से देवकिशन चांडक, बाबूलाल मोहता, जगदीश पेड़ीवाल, प्रयाग चांडक, राजेश बिन्नानी, नंदू चांडक आदि का सम्मान किया गया।
संगठन मंत्री पंकज थिरानी के अनुसार इस अवसर पर प्रवीण डागा, कैलाश तापड़िया, आलोक थिरानी, कमल राठी, रोहित बिनानी आदि कई गणमान्य माहेश्वरी समाज के युवा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सभी आगन्तुक अतिथियों को संगठन की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। सचिव शेखर पेड़ीवाल ने कार्यक्रम के अंत में सभी आगन्तुकों, सहयोगी संस्थाओं, सुरक्षाकर्मियों, मीडियाकर्मियों तथा कार्यक्रम में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में माहेश्वरी युवा संगठन (शहर) बीकानेर की पूरी टीम ने अपना योगदान दिया ।

Click to listen highlighted text!