अभिनव टाइम्स बीकानेर। बीकानेर के कालू कस्बे में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए लाखों का माल पार कर लिया है। चोर सामान निकालने के बाद खाली डिब्बियां घर के पास ही फैंककर चले गए। चोरी के बाद से अब तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है। न सिर्फ इस चोरी की, बल्कि लूणकरनसर सर्किल में हो रही अन्य चोरियों का खुलासा भी नहीं हो रहा है।
कालू निवासी हरीराम बोहरा का परिवार खाना खाने के बाद घर के दो कमरों के सोए हुए थे। शुक्रवार की देर रात चोरों ने घर में घुसकर दो कमरो में रखे संदूक का ताला तोड़ते हुए एक लाख 70 हजार रुपये की नकदी समेत दस लाख रुपये की लागत के जेवरात ले गए। शनिवार को कमरे में पहुंची पीड़ित की पत्नी को सामान बिखरा मिला। जिसे देख उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। पत्नी व पुत्रवधू के गहनों में चांदी की पांच जोड़ीपाजेब, सोने की मूर्त 6,सोने की अंगूठी 5, डोरा सोने के दो,सोने के लूंग पांच,एक किलो चांदी के बर्तन, पांच जोङी बच्चों की पाजेब,कान की बाली तीन जोङी व अन्य आभूषण चोर ले गए।
दूसरी चोरी मौहल्ले में रहने वाले कन्यालाल पारीक के घर हुई। उसके घर के कमरे में रखी अलमारी से 10 हजार रुपये की नकदी व तीन सोने की रखड़ी, पाजेब चांदी की 18 जोड़ी, सोने की अंगूठी नग 18,दो झुमरा,मंगलसूत्र एक सोने का, एक नारियल चांदी का,एक बोरोला सोने का सहित लाखो रुपये की कीमत के जेवरात चोर चुरा ले गए। वारदात के समय वे घर के बाहर सो रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घरों का मौका मुआयना करते हुए जल्द राजफाश किए जाने का आश्वासन दिया है। थानाधिकारी सुरेश मील ने बताया कि चोरी की वारदात की जांच की जा रही है। जल्द दोनों चोरियों का राजफाश किया जाएगा।
दूर ही खोल दिए थे जूते
गिरधारी बोहरा ने बताया कि चार लोगों के पैरों के निशान मिले है।चोर श्रीडूंगरगढ़ रोड़ से आये थे, दो खेत व एक प्लाट की तार काटकर मौहल्ले की तरफ घुसे थे। गांव में तथा कई घरों के आसपास नंगे पैर घूमने के निशान भी मिले है। वहीं चोरी के बाद एक खेत में खाली डब्बे जमीन में गाड़ कर गये है। चोर चोरी करने के बाद घर की रसोई में रखे फ्रिज से दूध भी ले गए।
अंकुश नहीं लगा पा रही पुलिस
कस्बे में पिछले दस दिनों से सिलसिलेवार अज्ञात चोर दो मकान व दो दुकानों के ताले तोड़ने के साथ चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके है। 23 सितम्बर की रात को भी चोरों ने कस्बे के मुख्य बाजार में दो ज्वैलरी की दुकानों के ताले तोड़कर तिजोरी ले ले गए। कस्बे में लगातार बढ़ रही चोरियों पर अंकुश लगाना तो दूर पुलिस अभी तक एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई हैं। इससे कस्बेवासियों में पुलिस के प्रति आक्रोश हैं।
इनका कहना है
कालू सरपंच सुगनी देवी डोगीवाल का कहना है कि कस्बे में पिछले दस दिनों से लगातार चोरी की वारदात हो रही है। दिनो दिन बढ़ रही चोरियों पर अंकुश लगाने तथा अबतक हुई चोरियों में से एक का भी पुलिस खुलासा नहीं कर पाई हैं।समय रहते पुलिस चोरियों का खुलासा व अंकुश नहीं लगा पाई तो पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन करेगें।
ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर जताया आक्रोश
चोरियों पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर बाबूलाल लेघा,पूर्व सरपंच रामकुमार सारस्वत, जीएसएस अध्यक्ष जगदीश खंङेलवाल,दोलतराम डोगीवाल,व्यापार मंडल अध्यक्ष राजू सांड, वार्ड पंच रामावतार पारीक सहित बङी संख्या में लोगों ने थाने पहुंचकर विरोध जताया।