Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

महाजन में शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, सात लाख रुपए और सोने चांदी के जेवर जलकर राख

अभिनव टाइम्स बीकानेर। बीकानेर के महाजन नगर में एक घर में आग लगने से सात लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवर जलकर राख हो गए। आशंका जताई जा रही है कि आग में दस लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। दरअसल, महाजन के वार्ड नंबर 10 स्थित गुलाम नबी के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से घर में रखे करीब सात लाख रुपये जल गए। ये रुपये आग में जल कर राख हो गए। आग में सोने-चांदी के जेवर भी जल गए। साथ ही घर में एलईडी सहित फर्नीचर भी जला दिया। आग लगने की घटना के समय पूरा परिवार खेत में काम कर रहा था। घर से धुआं निकलता देख पड़ोसियों ने परिजनों को सूचना दी। पड़ोसियों ने घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। भीषण आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।
दो घंटे की मशक्कत के बाद लोगों ने आग पर काबू पाया। सूचना मिलने के बाद महाजन सीआई जब्ती को लेकर मौके पर पहुंचे। आग की चपेट में आने से परिवार की स्थिति विकट हो गई और वहां की महिलाओं की स्थिति विकट हो गई। गुलाम नबी ने बताया कि गोपालसर स्थित खेत को घर के काम के लिए बेचकर उन्हें सात लाख रुपये मिले। जो आग में जल कर नष्ट हो गए। वही सोना-चांदी का सामान जला दिया गया।

Click to listen highlighted text!