अभिनव टाइम्स बीकानेर। शहर के तेलीवाड़ा सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों के निवासी प्रेशर के अभाव में पानी की अपर्याप्त सप्लाई के कारण परेशान हैं । शहर के इन अधिकांश इलाकों में पानी की सप्लाई नत्थूसर टंकी से होती है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि निचले मौहल्लों जैसे बारह गुवाड़, रत्ताणी व्यासों का चौक आदि में तो प्रेशर की समस्या नहीं है किन्तु हर्षों का चौक, मोहता चौक और तेलीवाड़ा क्षेत्र में प्रेशर बहुत कम रहता है । तेलीवाड़ा चौक निवासी शांतिप्रसाद बिस्सा ने बताया कि घर की जलापूर्ति के लिए मशीन का उपयोग करने पर भी पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है और मशीन का उपयोग करने पर दूसरे लोग आपत्ति भी करते हैं । इसके साथ ही पानी आने का समय भी इन दिनों अनियमित हो गया है । पहले इन क्षेत्रों में जलापूर्ति सुबह पांच बजे नियमित रूप से हुआ करती थी लेकिन आजकल पानी दिन में किसी भी समय आ जाता है । स्थानीय निवासियों ने जलदाय विभाग से शीघ्र ही इन समस्याओं के निराकरण की मांग की है ।